14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSJMU में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा,शीघ्र ही जारी होंगे परीक्षा परिणाम…

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(CSJMU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया.

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(CSJMU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित यह परीक्षा वेदमाता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार के दिशानिर्देशन में संपन्न हुई. परीक्षा में भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया, जिसका उत्तर प्रतिभागी छात्रों ने ओएमआर शीट पर दिया. गायत्री परिवार कानपुर के पर्यवेक्षक उमेश कुमार कटियार ने बताया कि परीक्षा के परिणाम की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.सर्वाेच्च स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थी को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जायेगा.


परीक्षा में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी

परीक्षा में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. जिसमें कला, साहित्य, धर्म, शिक्षा, विज्ञान, इतिहास आदि से संबंधित भी प्रश्न पूछे गये. पत्रकारिता विभाग के लेक्चर हाल में आयोजित इस परीक्षा में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. उन्होंने इसके लिए काफी तैयारियां की थी और समय से पहले ही पहुंच गये थे. शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इस संबंध में प्रतिभागियों को पहले ही संस्कृति भास्कर नामक पुस्तिका को अध्ययन सामग्री के रूप में वितरित कर दिया था.विभागीय शिक्षकों की देखरेख और गायत्री परिवार कानपुर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे. चार विकल्पों में से प्रत्येक ,प्रश्न के लिए केवल एक विकल्प का चयन किया जाना था.सही उत्तर के लिए ओएमआर पर गोलाकार खाने को नीले या काले बाल प्वाइंट पेन से भरना था.

Also Read: IIT कानपुर : कबड्डी प्रतियोगिता में बेईमानी होने पर दंगल, विवाद के बाद जमकर मारपीट, दोनों टीमें हुईं बाहर…
60 परीक्षार्थियों ने किया था आवेदन

विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 60 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 55 ने परीक्षा में अपनी भागीदारी की. परीक्षा को सपन्न कराने में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, प्रेम किशोर शुक्ला, डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, सागर कनौजिया, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें