19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील छेत्री ने गोल दागने में हासिल किया एक और मुकाम, अब बस रोनाल्डो-मेसी से पीछे

Sunil Chhetri : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इतिहास रच दिया है. छेत्री के अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पेले के बराबर 77 गोल हो गए हैं.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. नेपाल के खिलाफ सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में गोल दागते ही छेत्री ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. छेत्री के अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पेले के बराबर 77 गोल हो गए हैं.  37 साल के छेत्री ने सैफ चैम्पियनशिप में नेपाल के खिलाफ 83वें मिनट में गोलकर भारत को 1-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

बता दें कि भारत के स्टार फुटबॉलर छेत्री का यह 77वां अंतरराष्ट्रीय गोल है, जिससे उन्होंने पेले की बराबरी की इस गोल के साथ ही छेत्री सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में यूएई के अली मबखौत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है. उनके अधिक गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (112) और लियोनेल मेस्सी (79) के नाम है. पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल टीम के प्रदर्शन में गिरावट आयी लेकिन छेत्री के खेल पर इसका असर नहीं दिखा है.

Also Read: ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेगा रवि शास्त्री की जगह! टीम इंडिया के अगले कोच के लिए कवायद जारी

भारतीय कप्तान लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस शानदार मुकाम को हासिल करने के बाद सुनील छेत्री ने कहा कि ‘मैं कुछ महान फुटबॉलरों के साथ खेलने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं, जिन्हें पर्याप्त क्रेडिट नहीं मिलता है। मैंने हर एक कोच से कुछ सीखा है, जिसके लिए मैंने खेला है. यह कई चीजों का एक साथ आना है – बड़ी और छोटी और मैं निकट भविष्य में इसे करते रहने की उम्मीद करता हूं.’

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि अपनी उम्र और लंबी उम्र के बारे में कभी-कभार होने वाली बकबक के बावजूद मै‍ं खेलते रहना चाहता हूं और उसने अपने भविष्य के बारे में कोई विचार नहीं किया है. यह एक झूठ की तरह लग सकता है, लेकिन मैंने कभी भी एक फुटबॉलर के रूप में अपना भविष्य नहीं सोचा है. जैसा मैंने कहा, एक चीज जो मैं शायद सबसे अच्छा करता हूं वह है खेलना. मैं इसके लिए तत्पर हूं इसका पूरा आनंद लेता हूं और कभी भी इसे करना बंद नहीं करना चाहते हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें