20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से हावड़ा की दूरी होगी कम, मुरी रेलखंड पर बनेगी इलू बाइपास लाइन, DPR तैयार

सिल्ली-इलू लाइन बनने से रांची से हावड़ा और जमशेदपुर की दूरी कम होगी, सफर भी सुगम होगा और यात्रियों को करीब एक घंटे समय की बचत होगी.

रांची : रांची- मुरी रेलखंड पर सिल्ली से इलू बाइपास लाइन बनेगी. इसके लिए रांची रेल डिविजन ने मुख्यालय को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भेजी है. डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि डीपीआर भेजा गया है. वहीं पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस पर विस्तार से चर्चा भी हुई है. उम्मीद है कि जल्दी ही रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल जायेगी. ज्ञात हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद संजय सेठ से कहा था कि सिल्ली- इलू लाइन का डीपीआर बनाया जा रहा है. इसे जल्द भेजने का निर्देश डिविजन को दिया गया है.

वहीं सिल्ली-इलू लाइन बनने से रांची से हावड़ा और जमशेदपुर की दूरी कम होगी, सफर भी सुगम होगा और यात्रियों को करीब एक घंटे समय की बचत होगी. इधर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित सिल्ली-इलू बाइपास रेल लाइन के सर्वे को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में मंजूरी दी गयी है. दूसरी बार सर्वे में इस प्रस्तावित लाइन की लंबाई करीब 10 किमी से परिवर्तन के साथ कम करके 5.9 किमी की गयी है.

Also Read: Indian Railways: रांची से चलने वाली संबलपुर-बनारस एक्स समेत 22 ट्रेनें इतने दिनों के लिए रद्द, देखें लिस्ट
2015 से उठ रही सिल्ली-इलू नयी लाइन की मांग :

सिल्ली-इलू नयी लाइन की मांग 2015 से उठ रही है. झारखंड के सिल्ली व पश्चिम बंगाल के इलू के बीच 5.9 मीटर नयी लाइन से आसपास के ग्रामीण इलाकों का विकास होगा. नयी लाइन शुरू होने से टाटा-रांची की ट्रेनें मुरी जंक्शन नहीं जाकर सिल्ली-इलू होकर अप-डाउन करेंगी. इससे मुरी स्टेशन से ट्रेनों का बोझ भी कम होगा.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 04, 09 व 11 अक्तूबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 04 एवं 11 अक्तूबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 06 एवं 13 अक्तूबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 03 से 15 अक्तूबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 03 से 15 अक्तूबर तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबत्तूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 07 एवं 14 अक्तूबर को रद्द रहेगी. कोयंबत्तुर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 04 एवं 11 अक्तूबर को रद्द रहेगी. रक्सौल-सिकंदरबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 03 एवं 10 अक्तूबर को रद्द रहेगी. हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) यात्रा 07 एवं 14 अक्तूबर को रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें