13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से चेन्नई के तांबरम के लिए कल खुलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

06078 धनबाद -तांबरम स्पेशल ट्रेन चार जुलाई को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर धनबाद से खुलेगी. गोमो, गया व जबलपुर के रास्ते छह जुलाई रात 10 बजे तांबरम पहुंचेगी.

जनरल श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण रेलवे की ओर से साधारण श्रेणी के कोच के साथ स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. धनबाद से चेन्नई सेंट्रल के लिए जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन 27 जून को चलने के बाद धनबाद से तांबरम के लिए चार जुलाई को जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.

30 जून को तांबरम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. दोनों ओर से स्पेशल ट्रेन गोमो, गया व जबलपुर होकर चल रही है. इस ट्रेन में 13 जनरल कोच के साथ तीन चेयर कार व दो लगेज कोच है. 06077 तांबरम -धनबाद स्पेशल ट्रेन 30 जून की रात 10:00 बजे तांबरम से खुलेगी. चेन्नई एग्मोर, गुडूर, नेल्लाेर, तेनाली, गुंटूर, सिकंदराबाद, निजामाबाद,

हुजर साहिब नांदेड़, अकोला, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, मैहर, कटनी, सतना, पीडीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा व गोमो होकर तीन जुलाई की सुबह 5:30 पर धनबाद आयेगी. 06078 धनबाद -तांबरम स्पेशल ट्रेन चार जुलाई को दोपहर 3:35 पर धनबाद से खुलेगी. गोमो, गया व जबलपुर के रास्ते छह जुलाई रात 10:00 बजे तांबरम पहुंचेगी.

धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक सात को

धनबाद रेल मंडल की संसदीय समिति की बैठक सात जुलाई को होगी. डीआरएम कार्यालय के सभागार में होने वाली बैठक में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा मौजूद रहेंगे. इसमें सांसद अपनी मांगों को रखेंगे. पुरानी मांगों पर क्या प्रगति हुई, यह भी जानकारी लेंगे. बैठक में सांसद पशुपति नाथ सिंह समेत झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश तक फैले धनबाद रेल मंडल के संसदीय क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है.

बैठक में रेलवे धनबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के तैयार किये गये प्लान को रखा जायेगा. इसके साथ ही कतरास, गोमो समेत 15 स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने की अब तक तैयारियों भी रखी जायेगी. धनबाद स्टेशन के विकास के लिए तैयार किया गया मास्टर प्लान भी रखा जायेगा. इससे होने वाले बदलाव को बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें