Indian Railways: भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको IRCTC केरल घुमाने ले जा रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको बेहद कम और सस्ती कीमतों में मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका दिया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन तक मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज का नाम Kerala Hills & Waters (SHR092) है. जिसकी फ्रीक्वेंसी हर मंगलवार है. जिसका ट्रैवलिंग मोड ट्रेन से है. बात करें किराए की तो इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 12,400 रुपए किराया देना होगा.
Take a break from the daily grind and spend time at the hills and backwaters on the Kerala Hills & Waters (SHR092) tour starting every Tuesday from #Secunderabad
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 5, 2024
Book now on https://t.co/UU7NPPoJRS#dekhoapnadesh #Travel #Booking #Tour @KeralaTourism pic.twitter.com/ggC4MHz2vK
खास बात यह है कि इस पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट मिलेगा. इसके साथ ही इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.
Also Read: अंडमान निकोबार घूमने का बना लें प्लान, आईआरसीटीसी लाया है 6 दिन का टूर पैकेज, जानें किरायाआईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असमइसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.
Also Read: फरवरी के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, आप भी बना लें प्लान