Indian Railways: रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से होकर मुंबई जाने वाली हर नियमित ट्रेन के सभी क्लास में औसतन 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. इसको देखते हुए कानपुर सेंट्रल से 04151-04152 कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को सात जुलाई से 29 सितंबर तक चलाने का फैसला किया है. वहीं लम्बी वेटिंग के चलते अहमदाबाद और सिकंदराबाद को भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. विस्तार की गई तिथियों में ट्रेन में मंगलवार से रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है.
नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन संख्या 04151 स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार कानपुर सेंट्रल से 03:45 बजे चलकर रास्ते के फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल रुकते हुए दूसरे दिन 02:55 बजे एलटीटी पहुंचेगी. शनिवार को ही एलटीटी से 05:55 बजे चलकर भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 03:25 बजे कानपुर सेंट्रल पर आएगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच भी होंगे.
-
ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज से हर सोमवार को तीन जुलाई से 25 सितंबर तक सुबह 5:20 बजे चलेगी. सुबह 8:05 बजे कानपुर सेंट्रल पांच मिनट के लिए रुकेगी. कोटा, वडोदरा, रतलाम होतकर बांद्रा दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी.
-
वहीं वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा से हर मंगलवार को चार जुलाई से 26 सितंबर तक सुबह 11 बजे चलेगी. दूसरे दिन दोपहर 2:10 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन और शाम पांच बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
-
ट्रेन संख्या 04121 सूबेदारगंज से हर गुरुवार को छह सितंबर से 31 अगस्त तक दोपहर 3:50 बजे चलेगी. कानपुर सेंट्रल पर शाम 6:05 बजे आएगी. पांच मिनट बाद रुककर भोपाल होते हुए शुक्रवार की रात आठ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
-
वापसी में 04122 सिकंदराबाद से हर शुक्रवार को सात जुलाई से एक सितंबर तक रात 9:50 बजे चलेगी. शनिवार देर रात 12:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और सुबह चार बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
-
ट्रेन संख्या 01905 सेंट्रल स्टेशन से तीन जुलाई से 25 सितंबर से हर सोमवार दोपहर 3:35 बजे चलेगी. आगरा फोर्ट, कोटा के रास्ते अहमदाबाद स्टेशन मंगलवार को सुबह 11 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद से हर मंगलवार को चार जुलाई से 26 सितंबर को दोपहर 2:40 बजे चलेगी. वहीं दूसरे दिन सुबह 11:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.