25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! साहिबगंज रेलखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट,जानें कारण

साहिबगंज स्टेशन पर गुरुवार से छह दिनों तक नन इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं, कई ट्रेनों के रूट बदलेंगे. जबकि दो ट्रेनें रास्ते से ही लौट जाएगी. इसको लेकर पूर्वी रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.

Indian Railways News: साहिबगंज स्टेशन (Sahibganj Station) पर गुरुवार (22 सितंबर, 2022) से छह दिनों तक नन- इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) होने से साहिबगंज रेलखंड (Sahibganj Railway Line) से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, तीन ट्रेनेें रूट बदल कर चलेंगी. इसको लेकर पूर्वी  रेलवे (Eastern Railway) ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

अधिकतर पैसेंजर ट्रेनें रद्द

NI कार्य होने के कारण अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें जिसमें ब्रह्मपुत्र मेल 23 से 26 सितंबर तक, हावड़ा- गया एक्सप्रेस व हावड़ा- जयनगर 23 से 27 सितंबर तक बदले रूट से चलेगी. वहीं, साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पीरपैंती स्टेशन तक चलेगी. इसके अलावा साहिबगंज- मालदा टाउन पैसेंजर को सकरीगली स्टेशन तक ही चलायी जाएगी. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहिबगंज, पीरपैंती कहलगांव भागलपुर, जमालपुर, किऊल, तीन पहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट आदि जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है. इस कारण यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति को जान लें.

ये ट्रेनें रहेगी रद्द
ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम

03431/32 : साहिबगंज- जमालपुर मेमू
03433/ 34 : जमालपुर- किऊल मेमू
03037/ 38 : साहिबगंज- भागलपुर स्पेशल
034 07/08 : रामपुरहाट- साहिबगंज स्पेशल
03091/92 : अजीमगंज- साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल
05405/06 : साहिबगंज रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर
05407 : रामपुरहाट -गया स्पेशल पैसेंजर
05404 : जमालपुर- गया स्पेशल पैसेंजर
05408 : जमालपुर- रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर

Also Read: झारखंड के गांवों में अब बजेगी डुगडुगी, CM हेमंत ने विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश,देखें Pics

इन ट्रेनों का रूट बदलेगा

– 23 से 26 सितंबर तक ब्रह्मपुत्र मेल- जमालपुर मुंगेर और कटिहार होकर चलेगी
– 23 से 27 सितंबर तक हावड़ा- गया एक्सप्रेस आसनसोल झाझा व किऊल होकर जाएगी
– 23 से 27 सितंबर तक हावड़ा- जयनगर पैसेंजर रामपुरहाट दुमका व भागलपुर होकर जाएगी

यह ट्रेनें रास्ते से लौटेगी

– साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस साहिबगंज नहीं आकर पीरपैंती स्टेशन तक चलेगी
– साहिबगंज -मालदा टाउन पैसेंजर साहिबगंज के बजाय सकरीगली तक चलेगी.

रिपोर्ट : रंजन पासवान, साहिबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें