Indian Railways News: ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर के खुर्दा रेल मंडल में विकास कार्य हो रहा है. इसको लेकर खुर्दा रेल मंडल से चलने वाली और चक्रधरपुर रेलमंडल से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की 18 ट्रेनों को अगस्त की विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी.
रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें
ट्रेन नंबर : नाम : रद्द तारीख
12282 : नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस : 17 व 24 अगस्त
12281 : भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस : 16 व 23 अगस्त
12773 : शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : 23 व 30 अगस्त
12774 : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस : 22 व 29 अगस्त
18117 : राउरकेला – गुनुपुर एक्सप्रेस : 19 से 29 तक अगस्त
18118 : गुनुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस : 20 से 30 तक अगस्त
18125 : राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस : 23 से 29 तक अगस्त
18126 : पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस : 24 से 30 तक अगस्त
18420 : जयनगर-पुरी एक्सप्रेस : 19 व 26 अगस्त
18419 : पुरी-जयनगर एक्सप्रेस : 17 व 24 अगस्त
20815 : टाटानगर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस : 21 व 28 अगस्त
20816 : विशाखापत्तनम-टाटानगर एक्सप्रेस : 20 व 27 अगस्त
22806 : आनंद बिहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस : 21 व 28 अगस्त
22805 : भुवनेश्वर-आनंद बिहार एक्सप्रेस : 19 व 26 अगस्त
22841 : संतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस : 21 व 28 अगस्त
22842 : तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस : 16 व 23 अगस्त
22849 : शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : 23 अगस्त
22850 : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस : 18 व 25 अगस्त
आज से रद्द रहेगी भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन
इधर, भुवनेश्वर, मनचेश्वर, हरिदासपुर तथा धनमंडल के बीच खुर्दा रोड रेलवे लाइन के लिए तीसरी रेलवे लाइन बिछाने की योजना है. इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी कर जानकारी दी है कि 15 से 29 अगस्त, 2023 तक भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं 16 से 30 अगस्त तक धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. बोकारो रेलवे यात्रियों को इन दिनों इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने का अवसर नहीं मिल सकेगा. वहीं, 30 अगस्त के बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से परिचालित होगी.
रात्रि ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा, स्कॉट कर चल रहीं एक्सप्रेस ट्रेनें
दूसरी ओर, सुरक्षित रेल परिचालन व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चक्रधरपुर में आरपीएफ ने रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी है. रविवार रात से एक्सप्रेस ट्रेनों में स्कॉट बढ़ा दी गयी है. इससे यात्रियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ है. रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी से विशेष निगरानी हो रही है. ट्रेनों से उतरने व चढ़ने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. एक्सप्रेस ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के लिए मालगाड़ियों से गश्ती हो रही है. इसके अलावे ट्रेनों व स्टेशनों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है.
धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शेड की कमी, बारिश में यात्री परेशान
धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच, छह व सात में शेड में नहीं है. इस कारण बारिश होने पर यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए भींगना पड़ता है. प्लेटफॉर्म संख्या एक से तीन तक में शुरुआत से आखिरी छोर के पहले तक जहां शेड है. बारिश होने की स्थिति में स्टेशन में प्रवेश करने के बाद प्लेटफॉर्म पर भींगने से बच जाएंगे, लेकिन चार से सात तक में बीच-बीच में शेड में गैप होने के कारण बारिश से यात्री बच नहीं पा रहे है.
क्या है स्थिति
धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच से सात तक में रांची की ओर जाने या फिर उधर से आने वाली ट्रेनों का ठहराव होता है. हजारों लोग ट्रेनों से गंतव्य तक जाते व वापस आते है, लेकिन बारिश हो रही है तो प्लेटफॉर्म पर उतरना भी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. लोगों को शेड तक भींग कर आना पड़ता है.
क्या हाेती है परेशानी
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर लगाया जाता है. इसका एसी कोच रैक के अंतिम दो बोगी के बाद से शुरू होता है. ऐसे में बारिश हो रही है तो आप को भींगना मजबूरी है. ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला. एसी कोच के यात्रियों को भींगना पड़ा. लोग एक ही बात कह रहे थे कि राजस्व में पहले स्थान पर रहने के बाद भी धनबाद स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर काम नहीं हो रहा है.