17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: सिधवार-सांकी रेल लाइन पर स्पीडी ट्रायल आज, लोगों को ट्रैक पर नहीं आने का निर्देश

कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का नवनिर्मित सिधवार-सांकी रेल लाइन पर आज स्पीडी ट्रायल होगा. पांचवें और अंतिम चरण के इस रेललाइन का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अंतिम पांचवें चरण में सिधवार से सांकी तक करीब 27 किमी रेल लाइन बन कर तैयार है. हरी झंडी के बाद रेल परिचालान शुरू हो जायेगा.

Indian Railways News: कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के पांचवें और अंतिम चरण के नवनिर्मित सिधवार-सांकी रेल लाइन (Sidhwar-Sanki Rail Line) का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कर स्पीडी ट्रायल किया जायेगा. जिसको लेकर रेल अधिकारियों का दौरा, निरीक्षण एवं तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से किया जा रहा है.

Undefined
Indian railways news: सिधवार-सांकी रेल लाइन पर स्पीडी ट्रायल आज, लोगों को ट्रैक पर नहीं आने का निर्देश 2

रेल अधिकारियों ने दिया दिशा-निर्देश

इसी क्रम में सोमवार को तैयारियों का निरीक्षण करने विशेष निरीक्षण यान परख से मुख्य परियोजना निदेशक रेल विद्युतीकरण रामशीष चौधरी, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत वितरण अभियंता रवि प्रकाश भारती, उप मुख्य विद्युत वितरण अभियंता ओम शंकर प्रसाद, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर(पीएम गतिशक्ति यूनिट) एसी चौधरी, सीनियर डीइइ (जी) दिनेश प्रसाद साह, सीनियर डीइइ (ओपी) संजीव कुमार, सीनियर डीइइ (टीआरडी) भजनलाल, एइइ कंस्ट्रक्शन डीएन पांडेय, एक्सइएन बरकाकाना एके सिंह, डिप्टी सीइ कंस्ट्रक्शन बिकेश कुमार आदि सिधवार-सांकी रेल लाइन पर पहुंचे. अधिकारियों के दल ने अपने-अपने विभाग के कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Also Read: Positive Story: शव को कंधा देने आगे आये गोड्डा के पथरगामा थानेदार और हवलदार, झारखंड पुलिस की सराहना

चार चरण के निर्माण के बाद हो चुका है ट्रेन का ट्रायल

इस परियोजना के प्रथम चरण में कोडराम से हजारीबाग 80 किलोमीटर रेल लाइन पर 20 फरवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेल लाइन का परिचालान का शुभारंभ कराया गया था. दूसरे चरण में हजारीबाग से बरकाकाना तक 57 किलोमीटर रेल लाइन का सात दिसंबर, 2016 को सांसद जयंत सिन्हा द्वारा ट्रेन में सवारी कर नये लाइन का शुभारंभ कराया गया था. तीसरे चरण में बरकाकाना से सिधवार स्टेशन तक 10 किलोमीटर रेल लाइन का शुभारंभ 31 मार्च, 2017 को किया गया था. चौथे चरण में टाटीसिलवे से सांकी स्टेशन तक 32 किलासेमीटर रेल लाइन का शुभारंभ 28 अगस्त, 2019 को किया गया था. अंतिम पांचवें चरण में सिधवार से सांकी तक 26.6 किलोमीटर रेल लाइन बन कर तैयार है. जिसमें सीआरएस की हरी झंडी के बाद रेल परिचालान शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें