13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ा यात्रियों का लोड, पूरे महीने चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची

Indian Railways: वंदेभारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, राजधानी, रिवर्स शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम और कानपुर की प्रमुख ट्रेनों में सोमवार तक सीटें नहीं हैं.

Kanpur News: छठ पूजा और दिवाली पर घर आने-जाने के चलते बसों और ट्रेनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. 20 नवंबर तक पूर्वांचल और बिहार जाने वाली एक भी नियमित और स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं है. मंगलवार की रात से ही दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु को जाने वाली ट्रेनों में भी लोड शुरू हो चुका है. सरकारी संस्थानों में मंगलवार तक छुट्टी थी, बुधवार को काम पर लौटने की वजह से वापसी शुरू हुई. हालत यह है कि श्रमशक्ति एक्सप्रेस में 21 तक किसी भी दिन एक भी सीट खाली नहीं है. वहीं, दिल्ली से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस की एक बोगी में इतनी भीड़ थी कि सेंट्रल पर यात्रियों को उतारना पड़ा. वंदेभारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, राजधानी, रिवर्स शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम और कानपुर की प्रमुख ट्रेनों में सोमवार तक सीटें नहीं हैं. इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों में वापसी की सीटें हैं, जिनमें रिजर्वेशन मिल सकता है. 59 स्पेशल ट्रेनों में सीटें बुक कराने की मारामारी है. वहीं कुछ लोग वीआईपी कोटे से टिकट पाने की जुगत लगा रहे हैं.

भारतीय रेलवे के स्पेशल ट्रेन चलाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. सीटों की मारामारी से परेशान लोग इन ट्रेनों के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

पूरे महीने चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

● 09117-09118 सूरतसूबेदारगंज एक्सप्रेस 24 नवंबर तक.

● 09045- 09046 उधना-पटना एक्सप्रेस 25 नवंबर तक.

● 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर तक.

● 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर प्रत्येक शनिवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार दो दिसंबर तक, 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक हर रविवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को तीन दिसंबर.

● 01415 पुणे-दानापुर हर शुक्रवार एक दिसंबर तक, 01416 दानापुरपुणे हर रविवार तीन दिसंबर तक.

● 01037 पुणे-कानपुर सेंट्रल प्रत्येक बुधवार 29 नवंबर तक, 01038 कानपुर सेंट्रल-पुणे प्रत्येक गुरुवार 30 दिसंबर तक.

● 01039 पुणे-दानापुर हर शनिवार दो दिसंबर तक, 01040 दानापुर-पुणे प्रत्येक सोमवार चार दिसंबर तक.

● 04048 आनंद विहार ट.कटिहार 17 नवंबर तक, 04047 कटिहारआनंद विहार 18 नवंबर तक.

● 04058 आनंद विहारजयनग 18 नवंबर तक और 04057 जयनगरआनंद विहार 19 नवंबर तक.

● 04066 आनंद विहार ट.पटना हर सोमवार और गुरुवार 30 नवंबर तक, 04065 पटनाआनंद विहार हर मंगलवार और शुक्रवार एक दिसंबर तक.

● 04062 दिल्लीबरौनी हर रविवार 26 नवंबर और 04061 बरौनी-दिल्ली हर सोमवार 27 नवंबर तक.

● 05306 लाल कुआं-कानपुर अनवरगंज-29 दिसंबर तक और 05305 कानपुर अनवरगंज लाल कुआं 30 दिसंबर तक.

● 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा 25 दिसंबर तक और 04126 बांद्रा-सूबेदारगंज 26 दिसबंर तक.

● 09189 मुंबई सेंट्रलकटिहार 30 दिसबंर और 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल दो जनवरी तक.

● 04811 जोधपुर के भगत की कोठी-दानापुर 29 नवंबर और 04812 दानापुर-भगत की कोठी 30 नवंबर तक.

● 09569 राजकोटबरौनी 29 दिसंबर तक और 09570 बरौनी राजकोट 31 दिसंबर तक.

● 09403 साबरमती-दानापुर 26 नवंबर तक और 09404 दानापुर-साबरमती 27 नवंबर तक.

Also Read: बरेली से गुजरेंगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, कार्तिक मेले पर रामगंगा और गढ़ पर श्रद्धालुओं के लिए होगा ठहराव
खचाखच भरकर चलीं रोडवेज बसें

रोडवेज बसों की भीड़ झकरकटी बस अड्डे पर पर मंगलवार की शाम को बढ़ना शुरू हुई. गाजियाबाद, एनसीआर की तरफ जाने वाले लोग बसों से निकले. लंबी दूरी की ट्रेनों में जिन्हें सीटें नहीं मिलीं, उन्होंने ट्रैवेल एजेंसियों की बसों से सफर किया. फजलगंज, नौबस्ता के स्टापेज से ट्रैवेल बसों से सफर करने वालों की भीड़ मंगलवार शाम को उमड़ी. इसमें अधिकतर, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, झांसी, जयपुर, जोधपुर रूट की बसों से लोगों ने यात्रा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें