भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान और सुंदरगढ़ जिले के डिफेंडर अमित रोहिदास के कोच कालू चरण चौधरी ने कहा है कि भारतीय टीम विश्व कप हॉकी में अच्छा प्रदर्शन करेगी. टीम क्वार्टर फाइनल जरूर क्वलीफाइ करेगी. टीम ने अपनी कुछ कमजोरियों पर काम कर लिया, तो विश्व कप भी जीत सकती है. चौधरी ने कहा कि भारतीय टीम को जीत के लिए खेल के चारों क्वार्टर में मेहनत करनी होगी.
कोच कालू चरण चौधरी ने बताया कि पहले और दूसरे क्वार्टर के खेल में टीम को अधिक से अधिक गोल दागने का लक्ष्य रखना चाहिए. इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में विपक्षी टीम को होल्ड करने की रणनीति बनाकर खेलनी होगी.
खिलाड़ियों को रेफरी के कार्ड से बचना होगा : कोच चौधरी टीम के खिलाड़ियों को रेफरी के कार्ड से बचना होगा. कार्ड से खिलाड़ियों को दो मिनट बाहर बैठना पड़ता है, जिससे खेल पर काफी प्रभाव पड़ता है और टीम दबाव महसूस करती है. तभी टीम विश्व कप में अच्छा कर पायेगी. अमित रोहिदास के गुरु रहे चौधरी ने कहा कि शुरुआती दो मैच से भारतीय टीम के प्रदर्शन का पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि टीम को अपने ग्राउंड में खेलने का लाभ मिलेगा. अपने दर्शकों के बीच खेलने से खिलाड़ियों का उत्साह बना रहेगा, जिसका असर मैच के परिणाम पर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम काफी मजबूत है, लेकिन उसे अपनी कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना होगा. उल्लेखनीय है कि चौधरी ने अमित रोहिदास को हॉकी का ककहरा सिखाया है.