राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा. एक गोल्ड समेत भारत के खाते में कुल तीन मेडल आये. मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड दिलाया. जबकि वेटलिफ्टिंग में ही भारत को एक सिल्वर और एक कांस्य पदक मिला. इधर भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी दूसरे दिन लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को 3-1 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पूल ए में वेल्स को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपने से निचली रैंकिंग की घाना टीम को 5-0 से हराकर अभियान शुरू किया था.
Also Read: CWG 2022: मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, भारत के खाते में तीन पदक
कोरोना संकट के बीच भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
वेल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले ही नवजोत कौर के कोरेाना पॉजिटिव आने से टीम को करारा झटका लगा. हालांकि इसके बावजूद भारत के जोश में कोई कमी नहीं आयी. सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम के लिये वंदना कटारिया ने 26वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे. गुरजीत कौर ने 28वें मिनट में एक गोल किया. वेल्स के लिये जेना ह्यूजेस ने 45वें मिनट में गोल कर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया.
दो अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत
अब भारतीय टीम का सामना दो अगस्त को इंग्लैंड से होगा. वेल्स और भारत की पिछली भिड़त गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में हुई थी. इसमें वेल्स ने भारत को 3-2 से हराया था. भारत ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. पर भारत ने हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बना ली.
Also Read: Neeraj Chopra News: राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होने पर नीरज चोपड़ा ने लिखा इमोशनल पोस्ट