11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर सारठ और पालोजाेरी में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जल्द आयेगी उद्योग विभाग की टीम

संताल परगना में इस मार्ग के सेंटर प्वाइंट के रूप में देवघर जिले के सारठ व पालोजोरी अंचल में 300-300 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. दोनों भू-खंड सहिबगंज-गोविदंपुर मार्ग के किनारे से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर है.

राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू हाे गयी है. संताल परगना में इस मार्ग के सेंटर प्वाइंट के रूप में देवघर जिले के सारठ व पालोजोरी अंचल में 300-300 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. दोनों भू-खंड सहिबगंज-गोविदंपुर मार्ग के किनारे से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर है. उद्योग विभाग द्वारा राजस्व विभाग से प्रस्ताव मांगे जाने के बाद पालोजोरी व सारठ सीओ के माध्यम से जिला राजस्व शाखा ने चिह्नित जमीन की रिपोर्ट उद्योग विभाग को भेज दिया है. इस कुल 600 एकड़ भूमि के लिए करीब 400 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण मुआवजा के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. 600 एकड़ जमीन में सरकारी के साथ-साथ रैयती भूमि भी है.

जल्द आयेगी उद्योग विभाग की टीम

राजस्व शाखा से प्रस्ताव रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग विभाग की टीम जल्द सारठ व पालोजोरी इलाके में उक्त चिह्नित भूमि का जायजा लेगी. लोकेशन पर उद्योग विभाग अपनी मुहर लगायेगी. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद ही भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू होगी. इस कॉरिडोर में चिह्नित भूमि पर अलग-अलग भू-खंडों में उद्योग लगाये जायेंगे. कंपनियों से उद्योग लगाने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. बिजली, पानी व सड़क की सुविधा विकसित की जायेगी. उद्योग व कल-कारखाने से तैयार प्रोडक्ट को सीधे तौर पर वाहनों से साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग से कोलकाला-दिल्ली नेशनल हाइवे के जरिये देशभर में भेजा जा सकता है.

उद्योग विभाग ने साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग के किनारे सारठ व पालोजाेरी में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन की रिपोर्ट मांगी थी. दोनों अंचलों में 300-300 एकड़ भूमि की फिलहाल प्रारंभिक रिपोर्ट उद्योग विभाग को भेजी गयी है. अभी इसमें अंतिम मुहर नहीं लगी है. उद्योग विभाग की टीम स्थल से संतुष्ट होगी, तभी अंतिम रिपोर्ट भेजी जायेगी.

– चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, एसी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें