Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घर के बाहर मां के साथ सो रही 3 वर्षीय बच्ची को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हैं. मासूम बच्ची का शव गांव के बाहर प्लाट के चारदीवारी में मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्ची के सिर के पीछे गहरी चोट के निशान थे. पुलिस संबंधों के विवाद में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जता रही है.
दरअसल, चिलुआताल थाना क्षेत्र की परमेश्वरपुर निवासी मंगरू की पुत्री की शादी 5 वर्ष पहले गीडा थाना क्षेत्र की नगवा जयपुर में दूधनाथ से हुई थी. दोनों से एक 3 वर्ष की बेटी रोशनी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही मनीता और उसका पति दूधनाथ से विवाद होने लगा जिसके बाद से मनिता 3 साल से अपने मायके में ही रह रही थी. शनिवार की रात में भी वह अपनी बेटी के साथ घर के बाहर दरवाजे पर सोई हुई थी. मगर जब भोर में उसकी नींद खुली तो उसकी बेटी रोशनी गायब थी.
काफी खोजने के बाद भी जब रोशनी नहीं मिली तो उसकी मां मनिता ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. सोमवार को परिवार की लोगों ने गांव के बाहर खाली प्लाट में चारदीवारी के भीतर जाकर देखा तो रोशनी का शव पड़ा था. अपहरण बच्ची की हत्या की खबर मिलते ही मौके पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर एसपी नाथ मनोज अवस्थी पहुंच गए. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर सबूत इकट्ठा किया. दो डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का पोस्टमार्टम किया. जिसमें मृत्यु की वजह से सिर में चोट लगना बताया जा रहा है.
वहीं पुलिस के मुताबिक बच्ची के मामा ज्ञानेंद्र का उसके माता-पिता से विवाद चल रहा है. पिता ने उसे घर से निकाल दिया है. वह घर से सटे जमीन पर पन्नी डालकर अपनी पत्नी निशा के साथ रहता है. बच्ची का शव भी मामा-मामी ने ही पहले देखा था. जबकि जहां लाश मिली है वहां 7 फीट ऊंची बाउंड्र है. उसमें अंदर जाने का कोई रास्ता भी नहीं है. ऐसे में पुलिस को शक है कि आखिर मामा-मामी को बाउंड्री के अंदर शव होने की जानकारी कैसे हुई. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
बताते चलें बच्ची की मां अनीता की दो शादी हुई थी. उसका पहला पति 7 साल पहले सुसाइड कर लिया था. जबकि दूसरी शादी 4 साल पहले गीडा के नगवा जैतपुर में हुई थी. वही इस मामले में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बच्ची की हत्या को लेकर हर पहलू पर जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर