22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के संबलपुर में 22 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा ठप, बाइक रैली के दौरान भड़की थी हिंसा

ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने गुरुवार को इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी एक नए आदेश के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.

Odisha: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने गुरुवार को इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी एक नए आदेश के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. हालांकि, संबलपुर शहर सहित पश्चिमी ओडिशा जिले में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ‘ब्रॉडबैंड’ और ‘लीज्ड लाइनें’ चालू रहेंगी.

हिंसा के दौरान 10 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे

संबलपुर शहर में 12 अप्रैल को एक ‘बाइक रैली’ और हनुमान जयंती (14 अप्रैल) के दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं. शहर में लगातार हुई दो हिंसक घटनाओं में 10 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे. एक आदिवासी युवक की कथित तौर पर हिंसा के दौरान मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि युवक की मौत का हिंसा से कोई नाता नहीं है.

Also Read: Surya Grahan 2023: झारखंड में कितना असरदार रहेगा सूर्य ग्रहण, किन चीजों पर होगी पाबंदी ? जानें सबकुछ

दो अस्थायी दुकानों में आग लगाने की सूचना की जांच कर रही पुलिस

इस बीच, पुलिस शहर में दो अस्थायी दुकानों में आग लगाने की सूचना की जांच कर रही है. संबलपुर की जिला अधिकारी अनन्या दास और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. गंगाधर ने विभिन्न इलाकों में बुजुर्ग लोगों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं और संबलपुर में स्थिति सामान्य करने के लिए उनकी मदद ली जा रही है. झड़पों के बाद प्रशासन ने 14 अप्रैल की आधी रात से संबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया और यह अब तक लागू है. हालांकि, बुधवार से दिन में कर्फ्यू हटा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें