15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर भी बच गया iPhone, स्क्रीन टूटना तो छोड़िए, खरोंच तक नहीं आयी

iPhone Fall From 16000 Feet - आईफोन 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा और काम करता रहा. अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) को पोर्टलैंड के ओरियॉन की सड़क से ये आईफोन मिला है.

iPhone Survives Fall From 16000 Feet : अगर मैं आपको बताऊं की 16 हजार फीट की ऊंचाई से एक फोन गिरा और उस फोन में एक स्क्रैच नहीं आया, तो आप थोड़े देर के लिए चौक जाएंगे. लेकिन यह सच है. दरअसल हाल ही में एक न्यूज आई है, जिसमें यह बताया गया हा कि आईफोन 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा और काम करता रहा. अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) को पोर्टलैंड के ओरियॉन की सड़क से ये आईफोन मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आईफोन अलस्का एयरलाइन से उस वक्त गिरा होगा जब आसमान में पैसेंजर का डोर पैनल खुल गया था इसी वजह से प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.

Undefined
16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर भी बच गया iphone, स्क्रीन टूटना तो छोड़िए, खरोंच तक नहीं आयी 3
16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद iPhone रहा सुरक्षित

आपको बताते चलें कि द गार्डियन की खबर के मुताबिक एनटीएसबी को एक्स ( पुराना नाम ट्विटर ) यूजर ने ट्वीट करके सड़क किनारे आईफोन मिलने की जानकारी दी थी. सेनाथन बेट्स ने लिखा कि मुझे सड़क किनारे आईफोन मिला है जो अभी भी एयरप्लेन मोड़ में है जिसकी बैट्री आधी बची हुई है. इसे खोला तो इसमें बैगेज क्लेम की जानकारी मिली जो कि अलास्का एयरलाइन ASA1282 का है. 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद ये अभी भी सुरक्षित है और अच्छे से काम कर रहा है. हालांकि बाद में हवाई जहाज का मिसिंग दरवाजा पोर्टलैंड के एक स्कूल टीचर के घर के पिछवाड़े में मिल गया.

Also Read: Bizarre! 3 महीने पानी में रहा iPhone, जम गई थी काई, फिर भी चल रहा टकाटक
Undefined
16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर भी बच गया iphone, स्क्रीन टूटना तो छोड़िए, खरोंच तक नहीं आयी 4
सोशल मीडिया पर iPhone की खूब हुई तारीफ

सोशल मीडिया पर बेट्स के ट्वीट के बाद यूजर्स आईफोन की मजबूती की तारीफ करने लगे. वहीं दूसरी ओर अलास्का एयरलाइंस की जमकर खिंचाई भी हुई कि उसके प्लेन की गड़बड़ी की वजह से मुसाफिरों की जान भी जा सकती थी. यह विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया जा रहा था. टेक ऑफ के बाद सोलह हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने पर प्लेन के बाई तरफ का दरवाजा अचानक खुल कर गिर गया. हालांकि आपको बता दें कि आईफोन के इस मॉडल के बारे में कोई पता नहीं चला है. लेकिन सोशल मीडिया पर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो बताया जा रहा है.

Also Read: 1.5 करोड़ का iPhone! यह कंपनी लायी सबसे महंगा स्मार्टफोन, देखें ऐसा क्या है इसमें खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें