20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: यूपी से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट

Railway News: यूपी, बिहार और झारखंड से गुजरने वाली 25 ट्रेनों को 15 मार्च तक के लिए अलग- अलग तारीखों में रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Railway News: उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने 25 मार्च तक अलग-अलग तारीखों में 25 ट्रेनों को रद कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के छिवकी स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया था. इसे अब कुछ दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है. इस वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. नैनी और छिवकी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक लिया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

04193/04194 प्रयागराज जंक्शन- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन/ पंडित दीन उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज जंक्शन मेमू 14 मार्च, 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 4 और 11 मार्च, 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 5 और 12 मार्च, 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 2 और 9 मार्च, 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 7 और 14 मार्च को रद्द की गई हैं.

Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
रद्द की गई अन्य ट्रेनें

  • 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल (2 और 9 मार्च)

  • 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (4 और 11 मार्च )

  • 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल ( 7 मार्च)

  • 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (5 और 12 मार्च)

  • 09065 सूरत- छपरा फेस्टिवल स्पेशल (7 मार्च)

  • 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल (9 मार्च)

  • 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल (9 मार्च)

  • 22198 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 04 और 11 मार्च)

  • 22197 कोलकाता-वी.लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (06 और 13 मार्च)

  • 01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस ( 3 और 10 मार्च)

  • 01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस (6 और 13 मार्च)

  • 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (6 और 13 मार्च)

  • 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस (8 और 15 मार्च)

  • 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस (7 मार्च)

  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस (8 मार्च)

  • 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (10 मार्च)

  • 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (11 मार्च)

  • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ( 13 मार्च)

  • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (14 मार्च)

  • 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस (15 मार्च)

  • 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस (13 मार्च)

Also Read: Domariaganj Assembly Chunav: महज 171 वोट से जीते थे राघवेंद्र प्रताप सिंह, इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती?
इन ट्रेनों के परिचालन के दिनों में की गई कमी

  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (2, 4, 6, 9, 11 और 13 मार्च को रद्द))

  • 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस (4, 6, 8, 11, 13 और 15 मार्च को रद्द)

  • 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन ( 2 और 9 मार्च को रद्द)

  • 12394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्र्रेस (3 और 10 मार्च को रद्द)

  • 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (2 और 9 मार्च को रद्द)

  • 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस (3 और 10 मार्च को रद्द)

  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस (3, 8 और 10 मार्च को रद्द)

  • 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (2, 4, 9 और 11 मार्च को रद्द)

  • 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (7 और 14 मार्च को रद्द)

  • 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (8 और 15 मार्च को रद्द)

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-जंघई जंक्शन-प्रयाग जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते 13 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग जंक्शन-जंघई जंक्शन- पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 13 मार्च तक चलेगी. इसके अलावा, 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 13 मार्च तक चलेगी. जबकि 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते 14 मार्च तक चलेगी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें