23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: वाराणसी-गोरखपुर का सफर अब तीन घंटे में होगा पूरा, अभी लगते हैं छह घंटे से भी अधिक समय

Indian Railway: वाराणसी मंडल के भटनी-औड़िहार 125 किमी रेल खंड का दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. 2024 में इसके पूरा होते ही वाराणसी से गोरखपुर का सफर तीन घंटे में पूरा होगा.

Indian Railway: गोरखपुर और वाराणसी के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों राहत भरी खबर सामने आई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के भटनी-औड़िहार 125 किमी रेल खंड का दोहरीकरण तेज गति से हो रहा है. 2024 में इसके पूरा होते ही वाराणसी से गोरखपुर का सफर तीन घंटे में पूरा होगा. फिलहाल वर्तमान में छह घंटे लगते हैं. विद्युतीकरण और दोहरीकरण में सिर्फ 86 किमी का काम बाकी है. सरयू नदी के बीच पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भी होना है. इसके बनने से भटनी-औड़िहार के बीच ट्रेनें नहीं फंसेंगी.

बता दें कि गोरखपुर और भटनी के बीच 70 किमी रेल खंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण पहले ही हो चुका है. कीड़िहरापुर और मऊ के बीच 21 किमी का काम भी पूरा हो चुका है. जून 2023 में औड़िहार-सादात 18 किमी का कार्य पूरा किया जा चुका है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक भटनी-औड़िहार के बीच दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. 2024 में कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.

रेलवे की बढ़ेगी आय

रेलखंड का काम पूरा होते ही इस रूट पर ट्रांसपोर्ट काफी बढ़ेगा. माल गाड़ियों की आवाजाही आसान होगी. तीन से चार घंटे में व्यापारियों के माल और उनके पार्सल आसानी से पहुंच सकेंगे. वहीं बुधवार को एडीआरएम लालजी चौधरी और कैंट निदेशक गौरव दीक्षित ने शिवपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर बिजली, पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय, कुर्सी, अतिरिक्त टिकट काउंटर, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए. अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्री सुविधाओं में कोई लापरवाही नहीं हो. दूसरे चरण का काम 11 सितंबर से शुरू हो रहा है.

कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और बीएनआई, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मरुधर एक्सप्रेस अब प्रतापगढ़ से चलेगी. वहीं वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी शिवपुर स्टेशन से खुलेगी. 11 से 15 सितंबर तक शिवपुर स्टेशन से लखनऊ इंटरसिटी अप-डाउन करेगी.

गोरखपुर की तरफ जाने वाली 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द

वहीं अब लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर कार्य के चलते सहारनपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की दस से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने कार्य के चलते 11 सितबंर तक मेगाब्लाक लिया है. इसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कई के रुट को डायवर्ट किया गया है.

ये ट्रेने रहेंगी रद्द

  • 22551 (दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस) 9 सितंबर

  • 12491 ( बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस) 10 सितंबर

  • 22552 (जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस) 10 सितंबर

  • 14674(अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस) 10 सितंबर

  • 15655 (कामाख्या – श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस) 10 सितंबर

  • 15211 ( दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस) 11 सितंबर तक

  • 15212 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस) 10 व 12 सितंबर

  • 14673 ( जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) 9 व 11 सितंबर

  • अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 12 सितंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें