IRCTC: आईआरसीटीसी आपको दक्षिण राज्य की यात्रा करने जा रहा है. जी हां, इस बार अगर आप साउथ इंडिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. किफायती दाम में आपको कोच्चि से लेकर मुन्नार तक की सैर कराया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
आईआरसीटीसी टूर पैकेज
दरअसल भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी आपको इस साल दक्षिण का राज्य केरल की सैर कराने जा रहा है. वैसे तो इस बात को सभी जानते हैं कि केरल प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. केरल को भगवान का देश (God’s Own Country) भी कहा जाता है. इस टूर पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन केरल में घूमाया जाएगा.
This is your sign to join a mesmerising journey through the Celestial Kerala Ex Mumbai (WMA41).
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 8, 2023
Book now on https://t.co/LIlj8pKWFa before the tour starts on 11.01.2024, 11.02.2024 and 05.03.2024.#DekhoApnaDesh #Travel #Booking #tickets pic.twitter.com/aUfg7ytuUv
केरल में कहां घूमाया जाएगा
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. आपको मुंबई से हवाई टूर कराया जाएगा. कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम में घूमने का मौका मिलेगा.
Also Read: PHOTOS: सर्दी में IRCTC के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएंकेरल टूर पैकेज का नाम- Celestial Kerala Ex Mumbai (WMA41) है. इसकी शुरुआत 11 जनवरी/11 फरवरी/5 मार्च, 2024 है. बात करें सुविधा की तो आपको इस पैकेज में ही होटल में ठहरने की सुविधा, ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा.
किराया
इस टूर पैकेज की शुरुआत कीमत 40,500 रुपये है. तीन लोग अगर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 40,500 रुपये देना होगा.. डबल के हिसाब से प्रति व्यक्ति 42,4800 रुपये देना होगा. वहीं सिंगल के हिसाब से प्रति व्यक्ति खर्च 57,000 रुपये देना होगा.
Also Read: PHOTOS: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,500 रुपये और बिना बेड का 33,800 रुपये देना होगा. 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 22,900 रुपये देना होगा.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर बुकिंग करा सकते हैं.
Also Read: Darjeeling Famous Places: दार्जिलिंग में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है, इन जगहों पर सैर करना न भूलें