इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने टेक्नीशियन-बी और ड्राफ्ट्समैन-बी के कुल 35 पदों पर वेकेंसी निकाली है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विभिन्न कार्यालयों में साइंटिस्ट-बी के कुल 204 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर कर भेज सकते हैं.
पदों का विवरण : इस भर्ती अभियान के माध्यम से 35 पदों को भरा जाना है, जिसमें से 34 पद टेक्नीशियन-बी और एक पद ड्राफ्ट्समैन-बी के लिए है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के साथ पद से संबंधित ट्रेड में आइटीआइ की योग्यता प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
आयु सीमा : आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान : टेक्नीशियन-बी एवं ड्राफ्ट्समैन-बी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन के रूप में प्रदान किये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट एवं मेडिकल
टेस्ट के आधार पर तैयार की गयी मेरिट के अनुसार किया जायेगा.
आवेदन शुल्क : आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
कैसे करें आवेदन : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की ओर से निकाले गये इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://careers.sac.gov.in/assets/pdfs/0323.pdf
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विभिन्न कार्यालयों में साइंटिस्ट-बी के कुल 204 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर कर भेज सकते हैं.
कुल पद 204
साइंटिस्ट-बी डिफेंस रिसर्च
एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन 181
एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी 6
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 11
कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग 6
आवेदन के लिए योग्यता
पद से संबंधित डिसिप्लिन में प्रथम श्रेणी के साथ इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास वैध गेट स्कोर होना अनिवार्य है. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय है. आयु की गणना 25 मई, 2023 के अनुसार की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए डीआरडीओ की ओर से जारी की गयी आधिकारिक अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये, अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2023.
विवरण देखें : https://rac.gov.in/download/advt_145_corrigendum_270720230636.pdf
Also Read: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस समेत 1191 पदों पर मौका
Also Read: नैनीताल बैंक में क्लर्क एवं मैनेजमेंट ट्रेनी की 110 पद खाली, आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 अगस्त
Also Read: बढ़ते कदमों को रफ्तार देगी प्रोफेशनल नेटवर्किंग, कॉलेज के दिनों से ही करें शुरुआत