13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में प्रदीप यादव के दो ठिकानों पर भी छापा, सामान भी ले गये IT अफसर

पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा व पौड़ैयाहाट स्थित आवास, इनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित, विधायक से जुड़े संवेदक श्यामाकांत यादव के तीन ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर की टीम ने छापा मारा. प्रदीप यादव के गोड्डा िस्थत घर में छापेमारी के बाद सामान गाडी में रखते आइटी के पदाधिकारी.

पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा व पौड़ैयाहाट स्थित आवास, इनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित, विधायक से जुड़े संवेदक श्यामाकांत यादव के तीन ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर की टीम ने छापा मारा. धनबाद से 10 गाड़ियों पर सवार होकर करीब डेढ़ दर्जन इनकम टैक्स के पदाधिकारी व कर्मी गोड्डा पहुंच कर सुबह सात बजे से एक साथ सभी स्थानों पर छापेमारी शुरू की. छापेमारी दिनभर चली.

इनकम टैक्स के अधिकारी प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास, उनके पैतृक आवास पोड़ैयाहाट के बोहरा गांव तथा प्रदीप यादव के निजी सहायक के सरकंडा स्थित आवास पहुंचे व कार्रवाई शुरू की. वहीं प्रदीप के करीबी माने जानेवाले संवेदक श्यामाकांत यादव के गोड्डा स्थित आवास, होटल स्काय ब्लू व पोड़ैयाहाट के डांडै गांव में भी आइटी के अधिकारी पहुंचे. बोहरा गांव से छापेमारी करने पहुंची टीम शाम करीब तीन बजे लौट आयी.

वहीं गोड्डा स्थित आवास पर सुबह सात बजे से लेकर देर शाम तक लगातार छापेमारी जारी रही. इस दौरान अधिकारियों के हाथ कुछ कागजात लगे, जिसे लेकर अपने वाहनों में रख लिये. छापेमारी के दौरान पूछे जाने पर इनकम टैक्स के अधिकारी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. छापा से पूर्व हथियार बंद सीआरपीएफ के जवानों ने प्रदीप यादव के आवास को चारों ओर से घेर लिया.

इसके बाद चार की संख्या में पदाधिकारी प्रदीप यादव के आवास में घुसे. उनके साथ सुरक्षा बल भी मौजूद थे. आवास में घुसने के बाद छापेमारी टीम ने मुख्य दरबाजे को बंद कर लिया. छापेमारी के दौरान दो वरीय पदाधिकारी आवास से बाहर निकल कर कुछ पूछताछ कर उनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित के प्रतापनगर स्थित आवास पहुंची. देवेंद्र के आवास पर भी देर शाम तक छापेमारी अभियान जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें