चतरा में राजकीय इटखोरी महोत्सव की पहली रात को गीत संगीत की महफिल सजी. दर्शकों ने क्षेत्रीय, भोजपुरी व फिल्मी गीतों का जमकर आनंद उठाया. बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा, भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह व पाइका नृत्य के मुकुंद नायक ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.
बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा ने बांधा समां
बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा ने गजल, कव्वाली व गीतों से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने मशहूर गीत तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे, आवारा हवा का झोंका हूं, आज निकला हूं पल दो पल के लिए, दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है….जैसे गीत गाकर समां बांधा.
Also Read : Itkhori Mahotsav : 3 दिवसीय इटखोरी महोत्सव में बोले चंपाई सोरेन- हर परिवार में जलेगा शिक्षा का दीप
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह ने लगाए जबरदस्त ठुमके
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह ने भी जबरदस्त ठुमके लगाकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इस मशहूर एक्ट्रेस ने कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों से की. इसके बाद खींच लेही देही से रजाई, बेटी के जान बचाये खातिर जैसे गीत पर जलवा बिखेरा. मुकुंद नायक ग्रुप के कलाकारों ने पाइका नृत्य प्रस्तुत कर झारखंड की परंपरा को दर्शाया. सत्या ठाकुर ग्रुप के कलाकारों ने भी झारखंड की परंपरा से जुड़ा नृत्य पेश किया. इससे पहले कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया.
सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक किशुन कुमार प्रशानिक व्यवस्था से हुए नाखुश
बता दें कि सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक किशुन कुमार दास प्रशानिक व्यवस्था से काफी क्षुब्ध दिखाई दिये. वे सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच को प्रणाम कर वापस लौट गए. उन्होंने कार्यक्रम देखने से साफ इंकार कर दिया.