23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu Tiger Reserve के लाटू जंगल में मिला हाथी दांत, तस्कर फरार, जांच में जुटा वन विभाग

पलामू टाइगर रिजर्व के लाटू जंगल से वन विभाग के कर्मियों ने हाथी के दांत को बरामद किया है. इसकी लंबाई करीब एक फीट और उसका वजन करीब 300 ग्राम है. वन विभाग ने बरामद हाथी दांत को काफी पुराना बताया है. जंगल में मिले हाथी दांत की जांच पड़ताल शुरू हो गयी है.

Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के बारेसांढ़ प्रक्षेत्र अंतर्गत लाटू जंगल (Latu Jungle) से हाथी के दांत को बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल परमजीत तिवारी के  नेतृत्व में वन विभाग (Forest Department) द्वारा की गयी इस कार्रवाई में हाथी दांत लेकर आ रहा तस्कर दांत फेंककर जंगल में भागने में सफल हो गया. जब्त हाथी दांत की लंबाई करीब एक फीट है और उसका वजन करीब 300 ग्राम है.

काफी पुराना है हाथी दांत

इसकी पुष्टि करते हुए PTR के साउथ डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि हाथी का दांत काफी पुराना है. संभवत वर्ष 2018 में लैंडमाइन की घटना में मारे गये हाथी या अन्य दूसरे हाथी का दांत हो. हालांकि, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि 12 साल वाले हाथी का दांत है. इसको देखकर ऐसा लगता है कि किसी ग्रामीण द्वारा इसे अपने घर में रखा गया था और किसी तस्कर को बेचने के फिराक में उसे ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि हाल में किसी भी हाथी के मरने की सूचना नहीं है इसलिए यह निश्चित है कि हाथी दांत ताजा नहीं है.

Also Read: झारखंड में दिसंबर तक हाई अलर्ट पर पुलिस, CM हेमंत सोरेन ने सभी जेलों में जैमर लगाने का दिया निर्देश

रामगढ़ के डूमरडीह जंगल में भी हाथी के दो दांत की हुई थी चोरी

दूसरी ओर, हाथी दांत चोरी का मामला पिछले दिनों रामगढ़ जिला में भी आया था. मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के डूमरडीह जंगल में हाथी की मौत हुई थी. वन विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथी के दोनों दांत काटकर तस्कर ले भागे थे. डूमरडीह जंंगल में हाथी का शव तो मिला, लेकिन दांत नहीं मिलने से वन विभाग समेत पुलिस अधिकारी हाथी दांत की जांच में जुट गये. इसका असर हुआ और कुछ दिन बाद सोखिया डैम के पास के जंगल में हाथी के दोनों दांत को बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें