जानेमाने बॉलीवुड सिनेमेटोग्राफर नदीम खान (Nadeem Khan) को पिछले दिनों बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं सीढ़ियों से गिर गये थे जिसके बाद उनके सिर, सीने और कंधे में गंभीर चोटें आईं थी. 8 मार्च को उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी लेकिन खबरें थी कि उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं देखा गया था और वह बेसुध थे. हालांकि उनकी पत्नी पार्वती ने बताया कि आज उन्होंने उनकी बातों का एक बार जवाब दिया है.
पार्वती ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में कहा,’ डॉक्टर नदीम की सेहत पर बहुत करीब और लगन से काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इससे जल्द बाहर निकलेंगे. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें मुझसे कहा कि जैसी प्रतिक्रिया आज उन्होंने दी है, वैसी ही प्रतिक्रियाएं उन्हें और देनी चाहिए.
वेबसाइट से बातचीत में पार्वती ने बताया कि, नदीम को आज बुखार हो गया है. उन्होंने कहा, “पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक्स दिए जाने के परिणाम दिखाई देने चाहिए. मैं आशावादी हूं.”
जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से किसी ने आप से संपर्क किया है? उन्होंने कहा,’ हां, हमें फोन आए हैं. जिन तीन नामों को मैं स्पष्ट रूप से याद करती हूं उनमें जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और अरुणा राजे है. ”
Also Read: T-Series के ऑफिस के केयरटेकर को हुआ कोरोना, BMC ने बिल्डिंग को किया सील
पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद, जो नदीम खान के पारिवारिक मित्र हैं, उन्होंने indianexpress.com को बताया था, “नदीम खान के साथ एक परेशानी थी कि वह अपने शरीर को सीधे बैलेंस नहीं कर पाते थे. मैं इसके लिए मेडिकल शब्द नहीं जानता, लेकिन वह कुछ समय से पीड़ित हैं. वह अपनी बिल्डिंग की सीढ़ी पर फिसल गये और उन्हें गंभीर चोंटे आई हैं. वह आईसीयू में है क्योंकि उनके दिमाग और छाती में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है. वह लीलावती अस्पताल में हैं.”
बता दें कि नदीम खान मशहूर दिवंगत लेखक व गीतकार राही मासूम रजा के बेटे हैं. नदीम खान ने बतौर सिनेमेटोग्राफर 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है. जिसमें सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर के अलावा किंग अंकल, इल्जाम, आवारगी, गुनाह और आग ही आग जैसी फिल्में शामिल है.
नदीम खान ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की स्टूडेंट फिल्म मर्डर एट मंकी हिल (Murder at Monkey Hill) से की थी. इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. बताया जाता है कि नदीम खान की एक तरह की सिनेमेटोग्राफिक तकनीक बॉलीवुड उद्योग में बेहद पसंद की जाती है.