Jaipal Singh Munda Jayanti: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर तीन जनवरी को उनके गांव टकरा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा और विशिष्ट अतिथि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का होगा अनावरण
जयपाल सिंह मुंडा की जयंती 3 जनवरी (मंगलवार) को है. इस अवसर पर उनके गांव टकरा (खूंटी) में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इतना ही नहीं, खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा
जयपाल सिंह मुंडा की जयंती की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. उन्होंने जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जयंत जयपाल सिंह, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान, प्रमुख छोटराय मुंडा, बीडीओ यूनिका शर्मा, सीओ मधुश्री मिश्र, अनूप साहू, भीम सिंह मुंडा, ज्योतिष भगत, महेंद्र पहान, नीलू पहान सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: जयपाल सिंह मुंडा की जयंती : कितना बदला टकरा गांव ? अब तक नहीं बन सका म्यूजियम, DC ने दिया ये आश्वासन
टकरा को किया जा रहा विकसित
खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा के गांव टकरा को विकसित किया जा रहा है. इस वर्ष कई योजनायें धरातल पर उतरीं. अगले वर्ष से यहां कई और भी योजनायें प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया कि टकरा में अगले वर्ष से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अगले वर्ष टकरा में एक मैराथन आयोजित करने की योजना है.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी