20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan Movie Review: केआरके ने शाहरुख खान की जवान का किया रिव्यू, बोले- शानदार सीन्स के साथ मनोरंजन से भरपूर

Jawan Movie Review: शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. जन्माष्टमी की छुट्टी फिल्म को पहले शो से ही रफ्तार पकड़ने में मदद कर रही है. अब केआरके ने मूवी का रिव्यू किया है और बताया है कि एसआरके की जवान में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. थियेटर्स के बाहर सुबह 6 बजे से दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसा लगता है कि जन्माष्टमी की छुट्टी फिल्म को पहले शो से ही रफ्तार पकड़ने में मदद कर रही है. ऐसा लगता है कि यह साल किंग खान के नाम है, क्योंकि यह 2023 में उनकी दूसरी बड़ी रिलीज है. रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग से लेकर सुबह 6 बजे के शो तक, एटली द्वारा निर्देशित जवान को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. इधर ट्विटर पर फैंस जवान को ब्लॉकबस्टर और फुल पैसा वसूल मूवी बता रहे हैं. अब खुद को क्रिटिक्स कहने वाले केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म का रिव्यू किया है.

केआरके ने जवान का किया रिव्यू

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल रशिद खान को हर फिल्मों पर अपनी राय देते हुए देखा जाता है. वह बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की एक्टिंग पर भी टिप्पणी करते हैं. अब केआरके शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान देख रहे हैं. वो थियेटर से एक्स पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने लिखा, ”यह इंटरवल है और #जवान यहां तक​एक शानदार फिल्म है. यह सचमुच एक विस्फोट है. शानदार एक्शन, शानदार अभिनय, शानदार कहानी और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक. यह शानदार दृश्यों के साथ मनोरंजन से भरपूर है. उम्मीद है #एटली दूसरे हाफ में भी जादू बरकरार रखेंगे.”

ट्विटर पर फैंस सुपरहिट बता रहे फिल्म

एक यूजर ने लिखा, #जवानरिव्यू: साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म!ऐसा ही होता है जब साउथ की चमक नॉर्थ के स्टारडम से मिलती है. एटली और शाहरुख इस देश में निर्मित सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्मों में से एक बनाने में कामयाब रहे हैं. दक्षिणपंथियों को कुछ दिनों के लिए भूमिगत हो जाना चाहिए, वे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले आंकड़ों को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. एक दूसरे यूजर ने लिखा, #जवानसमीक्षा…ब्लॉकबस्टर #जवान एक शक्तिशाली और प्रासंगिक संदेश के साथ थोक मात्रा में मनोरंजन प्रदान करता है. #एटली ने एक शानदार मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है जो जड़ित, भावनात्मक और प्रेरणादायक है.. मेरी राय में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन है जो दर्शकों के हर वर्ग को पसंद आएगा.

जवान का मूवी रिव्यू

एटली द्वारा लिखित और निर्देशित शाहरुख खान की यह फिल्म विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद की कहानी है. दोनों का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है. आज़ाद एक मसीहा हैं, जिन्होंने उन लोगों को न्याय दिलाने की प्रतिज्ञा की है. जिनके साथ व्यवस्था ने अन्याय किया है. किसानों की आत्महत्या से लेकर स्वास्थ्य मंत्री को लाइन में लाने तक, आज़ाद एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें हर कोई पसंद करेगा. विक्रम राठौड़ उनके पिता हैं और वे कैसे मानवता के रक्षक बनते हैं, इसकी भी एक भावनात्मक कहानी है. नयनतारा एक पुलिसकर्मी है, जिसकी शादी आज़ाद से हो जाती है. सान्या मल्होत्रा, लहर खान, संगीता भट्टाचार्य और अन्य आज़ाद की सेना में शामिल हैं. विजय सेतुपति खलनायक, शक्तिशाली व्यवसायी जो एक हथियार डीलर है. दीपिका पादुकोण को एक कैमियो भूमिका निभानी है, क्योंकि वह आजाद की मां हैं और बैकस्टोरी का हिस्सा हैं. फिल्म में संजय दत्त का भी एक विस्तारित कैमियो है और उनकी भूमिका दिलचस्प है.

जवान हुई ऑनलाइन लीक

शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत और एटली द्वारा निर्देशित जवान को लेकर काफी चर्चा है. हालांकि अब मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि सुबह के शो लगभग हाउसफुल हैं और युवा और बूढ़े लोग इस भव्य एक्शन शो एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे पायरेटेड साइट्स से धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे हैं. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला और अन्य पायरेसी साइटों पर ये एचडी वर्जन में मौजूद है. हालांकि हम अपने पाठकों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्लेटफार्मों पर फिल्में या वेब सीरीज न देखें और इसे केवल सिनेमाघरों या आधिकारिक ओटीटी प्लेटफार्मों पर ही देखें जब सामग्री डिजिटल रूप से रिलीज हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें