22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main Result 2023: जेईई मेन्स सत्र 2 के परिणाम कहां, कैसे चेक करें, कटऑफ लेटेस्ट अपडेट जानें

JEE Main Result 2023: NTA ने JEE मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए फाइनल प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 रिजल्ट कहां, कैसे चेक करें, लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट क्या है आगे पढ़ें.

एनटीए की ओर से ऑफिशयिल वेबसाइट पर जेईई मेन सत्र 2 की फाइनल प्रोविजनल आंसर की जारी की है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) मेन 2023 के दूसरे सत्र के परिणाम जल्द ही jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर घोषित होने की संभावना है. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जेईई मेन रिजल्ट चेक करने का तरीका, ऑफिशियल वेबसाइट आगे चेक करें. टॉपर लिस्ट और डायरेक्ट लिंक कटऑफ अपडेट रिजल्ट जारी होने के साथ ही यहां उपलब्ध कराया जाएगा.

JEE मेन कट-ऑफ मार्क्स,ऑल इंडिया रैंक भी जारी होगा

NTA, IIT JEE एडवांस्ड में शामिल होने के लिए JEE मेन कट-ऑफ मार्क्स और सेशन 2 के परिणामों के साथ उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक की भी घोषणा करेगा. जिसमें ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम भी सामने आएंगे. पिछले रुझानों के अनुसार, एनटीए द्वारा पहले पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए जेईई मेन्स के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है, उसके बाद पेपर 2 के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

JEE Mains फाइनल प्रोविजनलआंसर डायरेक्ट लिंक

JEE Mains final provisional answer sheet Direct link यहां क्लिक कर चेक करें

रिजल्ट के साथ जारी होगा फाइनल आंसर की

जेईई मेन सत्र 2 अप्रैल 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 को आयोजित किया गया था और प्रोविजनल आंसर की 19 अप्रैल को जारी की गई थी. फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी.

JEE Mains result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

JEE Mains session 2 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to check JEE Mains session 2 result)

  • रिजल्ट घोषित होने पर jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.

  • जेईई मेन स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक खोलें.

  • मांगी गई डिटेल्स डालकर लॉगइन करें.

  • अपना रिजल्ट देखें.

  • रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

JEE Mains result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी

आवेदन संख्या (Applictaion Number)

जन्म की तारीख (Date of Birth)

JEE Mains result 2023: लॉगिन क्रेडेंशियल

एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)

एप्लीकेशन नंबर (Application Number)

पासवर्ड (Password)

सिक्यूरिटी पिन (Security Pin)

JEE Mains 2023: मार्किंग स्कीम

(i) सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4)

(ii) किसी भी गलत आंसर पर माइनस एक अंक (-1) दिया जाएगा

(iii) बिना उत्तर दिये गये प्रश्न पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा (0)

JEE Mains 2023: टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र होंगे

जेईई (एडवांस्ड) के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए, छात्रों को बी.ई./बी.टेक में टॉप2,50,000 में स्कोर करना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें