20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains Answer Key 2024: आंसर की को चैलेंज करने का आज आखिरी दिन, इस दिन आएगा रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 9 फरवरी को ऑबजेक्शन विंडो बंद कर दिया जाएगा. अगर आप को भी अपने रिजल्ट को लेकर कोई डाउट है तो जल्दी ही अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर दें. छात्र यहां से रिजल्ट की टेंटेटिव डेट और ऑब्जेक्शन करने का तरीका देख सकते हैं.

एनटीए द्वारा 9 फरवरी को ऑब्जेक्शन विंडो को बंद करने का डेट दिया गया है. यह विंडो 8 फरवरी को दोपहर से खोली गई थी. इस लिंक के बंद होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आपत्ति उठा सकते हैं. इसके लिए लिंक 9 फरवरी की रात 11 बजकर 50 मिनट तक एक्टिव रहेगा. जो उम्मीदवार आपत्तियां उठाना चाहते हैं, उन्हें प्रति चुनौती दिए गए प्रश्न के लिए नॉन रिफंडेबल 200 रुपये (केवल दो सौ रुपये) का भुगतान करना होगा.

12 फरवरी को रिजल्ट

जेईई मेंस का रिजल्ट 12 फरवरी को आएगा. एनटीए पर जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार द्वारा की गई चुनौतियां अगर सही पाई जाती हैं, तो आंसर की में बदलाव किया जाएगा और दोबारा जारी किया जाएगा. रिवाइज्ड आंसर की के आधार पर दोबारा से परिणाम को तैयार कर इसे घोषित किया जाएगा.

इससे पहले भी जारी हुई थी आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन सेशन-1 की आंसर-की, रिकॉर्डेड रेस्पोंस और क्वेश्चन पेपर मंगलवार रात को जारी कर दिए गए थे. नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स को बदले पैटर्न की वजह से काफी परेशानियां हो रही थी. लाखों शिकायत के बाद एनटीए ने रिकॉर्डेड रेस्पोंस, आंसर-की और क्वेश्चन पेपर के ऑप्शन हटा लिए थे. एनटीए ने जेईई-मेन सेशन-1 की आंसर-की, रिकॉर्डेड रेस्पोंस और क्वेश्चन पेपर को दोबारा से बुधवार देर रात जारी किया था. इसके बाद स्टूडेंट्स की परेशानी और विरोध के बाद आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस मिलाने का पैटर्न बदल दिया गया. स्टूडेंट्स पुराने पैटर्न के अनुसार ही रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर-की का मिलान कर सके. प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें