16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसी अब एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाएगा, यहां जानिए घूमने वाली जगहों के बारे में

झांसी में घूमने के लिए किला, रानी महल, इस्कॉन मंदिर, राजकीय संग्रहालय और सेंट जूड श्राइन समेत कई जगह है. जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

झांसी एक प्रमुख शहर है. यहां के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर पूरे विश्व में मशहूर है. झांसी का नाम मुख्य रूप से यहां की शौर्यपूर्ण रानी लक्ष्मीबाई के युद्धाक्रम के बाद जाना जाता है. इसके अलावा यहां घूमने के लिए किला, रानी महल, इस्कॉन मंदिर, राजकीय संग्रहालय और सेंट जूड श्राइन समेत कई जगह है. जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. अब झांसी में नए स्थानों के साथ, वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी मुख्यता दी जा रही है. यहां वाटर स्कूटर के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

झांसी में जल्द शुरू होगा एडवेंचर स्पोर्ट्स

दरअसल झांसी में 6 महीनों के भीतर वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जाएगी. यहां पर पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट्स के साथ-साथ, टेंट सिटी की भी योजना तैयार की गई है. गढ़मऊ झील में बोटिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा.

झांसी में घूमने की जगह

झांसी किला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण स्मृतियों में से एक है. इस किले का निर्माण राजा वीर सिंह देव के द्वारा करवाया गया था. लेकिन 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने इसे अपने प्रमुख संघर्ष स्थल के रूप में बनाया. इस किले के अंदर गणेश जी का मंदिर बना हुआ है जिसे आप देख सकते हैं और इसके साथ-साथ आप इस किले के अंदर शहीदों के युद्ध स्मारक भी देख सकते हैं. किले में सबसे प्रसिद्ध कड़क बिजली तोप भी देख सकते हैं. इस तोप की स्वतंत्रता में अहम भूमिका है. यह तोप झांसी के किले के मुख्य द्वार पर स्थित है. आप जब झांसी के किले में प्रवेश करते हो, तो आपको यह तोप झांसी के मुख्य द्वार पर देखने को मिलती है.

रानी लक्ष्मीबाई महल

रानी लक्ष्मीबाई महल, जिसे आमतौर पर लक्ष्मीबाई का महल भी कहते हैं, झांसी शहर में स्थित है. यह महल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महिला योद्धा रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर है. रानी लक्ष्मीबाई महल का निर्माण मुग़ल स्थापत्य शैली में हुआ था और यह उस समय की विशेषताओं को प्रकट करता है. महल की विभिन्न भवनों, कक्षों और गलियों का आकार सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है.

बरुआसागर झरना

झांसी में बरुआसागर झरना घूमने के लिए बेस्ट है. यह झरना झांसी शहर से 24 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के किनारे पर बना हुआ है. यहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ सैर करने आ सकते हैं.

Also Read: लखनऊ में खुला पहला Robot Restaurant, यहां जानिए रेस्टोरेंट की टाइमिंग और फैसिलिटी

रानी लक्ष्मीबाई पार्क

रानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में स्थित है और यह एक प्रमुख पार्क है. यह पार्क झांसी की महान योद्धा रानी लक्ष्मीबाई को समर्पित है और उनकी यादों को जिन्दा रखने का कार्य करता है. रानी लक्ष्मीबाई पार्क में उनकी प्रतिमा, मेमोरियल और स्मृतिग्रहण स्थल हैं जो व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के कुछ पहलुओं को प्रकट करते हैं. यहाँ पर्यटक रानी लक्ष्मीबाई के योद्धा स्वरूप की यादों का आनंद लेते हैं और उनके संघर्षों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं. इस पार्क में विभिन्न प्राकृतिक खिलौने, विश्राम कक्ष और खुले मैदानों का भी आयोजन किया गया है ताकि लोग आराम से अपने परिवार के साथ समय बिता सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें