Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों में करीब 300 कॉन्ट्रैक्चुअल (घंटी आधारित) शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की होगी. इसको लेकर विवि में तैयारी शुरू हो गयी है. दोनों जिलों के सभी 10 अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों के अनुसार वैकेंसी जारी की जायेगी. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
पहले भी निकाली गयी थी वैकेंसी
विवि में 2018-19 के दौरान भी विभिन्न विषयों के लिए दो बार करीब 250 कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. उस दौरान विवि को एक हजार से अधिक आवेदन मिले थे. लेकिन कई कारणों से तब नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी थी.
आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को मिल सकती है राहत
आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों को विवि प्रशासन राहत देने के मूड में है. ऐसे अभ्यर्थियों को अब अलग से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.