लाइव अपडेट
प्रेम प्रसंग में तेतुलमारी में युवक की हत्या, चार पर प्राथमिकी
धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के एनटीसी 4 नबंर निवासी मुर्शीद आलम उर्फ गुड्डू के छोटे पुत्र 24 वर्षीय शमशाद आलम उर्फ मुन्ना खान की सोमवार को हत्या कर दी गयी. मामले में मृतक के बड़े भाई समशेर आलम की शिकायत पर पुलिस ने तवरेज उर्फ तीरेज आलम, अंकित वर्मा, अंकित का भाई और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जमीन विवाद में पड़ोसी ने वृद्ध का गला काटा, मौत
पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी अंतर्गत खेड़ियाटांगर के पतासाई टोला में धारदार हथियार से पुरचिया पुरती (62) की गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी पड़ोसी मोरोन सिंह पुरती मौके से फरार हो गया. मृतक के छोटे भाई घनश्याम पुरती ने मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. मृतक विवाहित नि:संतान था. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि मामला जमीन विवाद का लग रहा है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी.
नशे में गाली देता था पिता, दो बेटों ने मार डाला
चाईबासा के कुमारडुंगी थाना अंतर्गत उन्डुदा गांव के पीसाई टोला में दो बेटों ने मिलकर पिता चंद्रमोहन हेंब्रम (44) की हत्या कर दी. बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा. पुलिस ने दोनों बेटा सुनील हेंब्रम और कुश रंजन हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, मृतक नशे में दोनों बेटों के साथ गाली-गलौज करता था. दोनों बेटे पिता से तंग आ गये थे. लोगों ने बताया कि बेटे जब मजदूरी कर शाम को घर आते, तो उसके पिता नशे में बेवजह गाली-गलौज करते थे.
नोवामुंडी में बाजार गयी महिला की पत्थर से कूचकर हत्या
चाईबासा के नोवामुंडी थाना अंतर्गत डांगुवापोसी के मुर्गासाई टोला निवासी जोंगा कुई पुरती (50) की अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. बुधवार सुबह शौच गये ग्रामीणों ने गांव स्थित नाला के पास शव देखा. ग्रामीणों ने शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
टोंटो जंगल से दो आइइडी बरामद, दस्ता ने किया नष्ट
कोल्हान सुरक्षित वन क्षेत्र के टोंटो और गोइलकेरा के जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इस क्रम में टोंटो थाना क्षेत्र के प्रधानघाट के पास जंगल से दो आइइडी (बम) बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि आइइडी को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. उक्त क्षेत्र में बीते 10 अक्तूबर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दोनों आइइडी बरामद किये गये है. बरामद दोनों आइइडी को सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता ने मौके पर नष्ट कर दिया. गौरतलब हो कि इससे दो दिन पूर्व भी आइइडी बरामद किये गये थे.
चाईबासा में ई-रिक्शा पलटने से तीन महिला घायल
चाईबासा सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित डाउन के पास टोटो (ई-रिक्शा) पलट गया. उस पर सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना बुधवार शाम की है. घायल महिलाओं के नाम सोदरा कुजूर (55), चौमानी तिर्की (60) और बुधिया तिर्की (54) हैं. तीनों चाईबासा के बरकंदजटोली की रहने वाली है. तीनों के हाथ, पैर और कमर में चोटें आईं हैं.
चक्रधरपुर में बस व दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के बूढ़ीगोड़ा के पास बस और दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में बैशागु बांकिरा व बुकलू बांकिरा शामिल हैं. दोनों केरा पंचायत के महुलबोराई के रहने वाले थे. तीनों घायल (मुदी परिवार) चक्रधरपुर की केनके पंचायत के कुईतुका गांव के रहने वाले हैं.
रांची में हथियार से साथ तीन युवक गिरफ्तार
राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना के पंडराओपी क्षेत्र से पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हथकड़ी बांधकर सड़क पर पैदल घुमाया.
अपनी मां और पत्नी के साथ दिल्ली निकलेंगे सीएम हेमंत सोरेन, पहुंचे रांची एयरपोर्ट
सीएम हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंचे. सीएम की मां रूपी सोरेन का दिल्ली में रूटीन चेकअप होना है. उनके साथ कल्पना सोरेन भी जाएंगी.
पलामू में एक दिन में पांच गायों की तबीयत बिगड़ी, पशुपालन विभाग नहीं दे रहा ध्यान
एक ही दिन में पलामू में पांच गाय की अनजान कारणों से तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक की मौत भी हो गई. घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पशुपालन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे. घटना मेदिनीनगर के सुदना स्थित शंभू गेट ग्रिल के पास की है. यहां सुबह से लगातार पांच गायों की तबीयत खराब हुई, जिसमें एक की मौत हो गई. दो गाय की हालत गंभीर है, जो तड़प रहे हैं. एक ही दिन में एक ही जगह पांच गाय की तबीयत कैसे बिगड़ी, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालात गंभीर हो सकती है, पर अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई शुरू नहीं हुई है.
पलामू में 10 पुड़िया हीरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
पलामू में 10 पुड़िया हीरोइन के साथ पुलिस ने राहुल कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना मेदिनीनगर के एसडीएम कार्यालय के समीप की है. यहीं से पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओं सुरजीत कुमार के नेतृत्व में टीओपी वन के प्रभारी जंग बहादूर राणा के नेतृत्व में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कई महीनों से हीरोइन बेचने का काम कर रहा था. सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई है.
राजमहल में 300 साल पुरानी परंपरा के साथ मां दुर्गा की पूजा संपन्न
सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां के राजवाड़ी में मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुई. यहां पिछले 300 सालों से नव पत्रिका दुर्गा पूजा का आयोजन होते आ रहा है. साथ ही अस्त्र-शस्त्र की भी पूजा की गयी. राजा-राजवाड़े के समय से खरसावां राज घराने की 15 पीढ़ी मां दुर्गा की पूजा करते आ रहे हैं. राजमहल परिसर में मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर मां दुर्गा का विसर्जन किया गया. साथ ही वर्षों से चला आ रही रिवाज के अनुसार राजपरिवार के सदस्यों से शस्त्र परिचालन भी किया गया. राज परिवार के सदस्यों ने परिखंड चला कर मांह दुर्गा से शौर्य व पराक्रम की कामना की. पूजा के दौरान राजपरिवार के सदस्यों ने मां दुर्गा से क्षेत्र के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. राजमहल में आयोजित दुर्गा पूजा में खरसावां के राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, रानी साहिबा अपराजिता सिंहदेव, राजमाता विजयलक्ष्मी देवी, उमा सिंहदेव, राजकुमारी मीनाक्षी सिंह देव, तपश्विनी सिंहदेव, निशु सिंहदेव, युवराज आनंद सिंहदेव, कुंवर अनूप सिंहदेव, अभिषेक सिंहदेव, अमरेश सिंहदेव, राजकुमार देवराज सिंहदेव, राजकुमार प्रद्युमन सिंह देव, ऋपुदवन सिंहदेव, सुमित सिंहदेव उपस्थित थे.
जमशेदपुर के एक घर से लाखों की चोरी
जमशेदपुर में एक घर से लाखों की चोरी हुई है. मामला आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के विजय नगर की है. चोरों ने एक घर का दरवाजा तोड़ करीब 10 लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. घटना के वक्त मकान मालिक गौतम चटर्जी परिवार के साथ दुर्गापूजा मनाने बंगाल के पुरूलिया स्थित अपने गांव गये थे. बुधवार सुबह जब भाड़ेदार पुरण मुखी की नजर दरवाजा पर पड़ी तो घटना की सूचना मकान मालिक गौतम चटर्जी को दी.
बरहरवा सरकारी अस्पताल में लगी आग, लाखों के सामान व पुराने दस्तावेज जलकर खाक
साहिबगंज जिले के बरहरवा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड रूम में आग लग गई. घटना आज सुबह की है, जिसमें लाखों रुपये के सामान, 2007 के बाद के पुराने व जरूरी कागजात, एनएचएम और वित्तीय संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो गए. आग अस्पताल के ऊपरी मंजिल में लगी थी और नीचे मरीजों का कमरा था, अगर आग की लपटें ज्यादा रहती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, लेकिन समय रहते इसपर काबू पा लिया गया.
भरनो में मिला अधेड़ महिला का शव
भरनो में एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने आज सुबह खरवागढ़ा के पास जदू महली नामक व्यक्ति के कुंआ में महिला शव तैरते देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी एवं सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. और शव को कुंआ से बाहर निकाला. शव की पहचान खरवागाढ़ा निवासी स्व.महाबल तुरी की पत्नी मुनि देवी के रूप में हुई. अशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर कुंआ में फेंक दिया गया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने एवं घटना की छानबीन में जुटी है.
गढ़वा में युवती ने लगायी फांसी
मेराल थाना क्षेत्र के बांना गांव में 21 वर्ष की युवती ने पेड़ पर अपने ही दुपट्टा से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना विजयदशमी के दिन 12 बजे की बतायी जाती है. युवती का नाम चांदनी कुमारी है. जो स्वर्गीय गणेश पासवान की पुत्री है. इस घटना गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि युवती लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. इधर, मेराल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
गिरिडीह में युवक की निर्मम हत्या
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके में स्थित बेलडीह गांव में चार - पांच युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी है. घटना देर रात की है. घटना के बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं, वहीं बेंगाबाद थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हजारीबाग में मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही साथ थान टांड़ मैदान में रावण दहन किया गया.
देवघर के पालाजोरी मेन बाजार में निकाला राम रथ
सारठ : देवघर के पालाजोरी मेन बाजार में स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने राम रथ निकाला. राम के रूप में स्थानीय विधायक रणधीर सिंह स्वयं थे. विधायक के दो सहयोगी प्रबल समर्थक लक्ष्मण व हनुमान की भूमिका में थे. अपने विधानसभा क्षेत्र के पालोजोरी प्रखंड में पहली बार रामरथ निकाला गया.