14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम आज दो अरब 11 करोड़ 40 लाख की 783 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कुल दो अरब 11 करोड़ 40 लाख की 783 योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास व उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे. आइए योजनाओं की पूरी लिस्ट देखते हैं.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बरहेट के भोगनाडीह व गोपलाडीह में आयोजित कार्यक्रम में दो अरब 11 करोड 40 लाख रुपये की 783 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि मुख्यमंत्री 638 योजनाओं का उदघाटन 61 करोड़ 46 लाख की लागत से व 145 योजना का शिलान्यास 1 अरब 39 करोड 94 लाख कुल दो अरब 11 करोड़ 40 लाख की 783 योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास व उदघाटन ऑनलाइन करेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

योजना का नाम – कार्यान्वयन एजेंसी – कुल योजना – प्राक्कलित राशि लाख में- शिलान्यास व उदघाटन

डीएमएफटी – ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल- 10- 4479.593 – शिलान्यास

डीएमएफटी – एनआरईपी -49 – 888.847 – शिलान्यास

विभागीय – जिला परिषद – 03 – 166.500 – शिलान्यास

विभागीय – सिंचाई प्रमंडल बरहेट – 03- 350.976- शिलान्यास

विभागीय – लघु सिंचाई प्रमंडल बरहरवा- 03- 540.950 – शिलान्यास

विभागीय – लघु सिंचाई प्रमंडल साहिबगंज – 05- 370.773 – शिलान्यास

विभागीय – भवन निर्माण विभाग – 03 – 3814.170 – शिलान्यास

विभागीय – विशेष प्रमंडल – 15- 2552.492 – शिलान्यास

विभागीय – विद्युत आपूर्ति प्रमंडल – 01- 696.000 – शिलान्यास

विभागीय – कल्याण विभाग – 53- 1134.095 – शिलान्यास

विभागीय – एनआरईपी विभाग  – 05- 277.500 – उदघाटन

विभागीय – कल्याण विभाग – 34- 756.333 – उदघाटन

विभागीय – भवन निर्माण विभाग – 08- 230.156 – उदघाटन

डीएमएफटी- पीएचईडी विभाग – 96 – 383.442 – उदघाटन

जेजेएम – पीएचईडी विभाग – 410- 2894.057 – उदघाटन

विभागीय – भूमि संरक्षण कार्यालय साहिबगंज- 81- 1036.631 – उदघाटन

डीएमएफटी- स्वास्थ्य विभाग – 01 – 99.000 – उदघाटन

डीएमएफटी – जिला समाज कल्याण विभाग – 01- 97.154 – उदघाटन

विभागीय – जल संसाधन विभाग लघु सिंचाई – 02- 372.078 – उदघाटन

कुल ——————————————– 783 – 21140.747

आतापुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज

प्रखंड के आतापुर पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा. बीडीओ राहुल देव ने बताया कि आतापुर पंचायत में 24 नवंबर को, चांदशहर पंचायत में 25 को, पूर्वी प्राणपुर पंचायत में 28 को, पूर्वी उधवा पंचायत में 29 को, पूर्वी दियारा पंचायत में 30 को, जोंका पंचायत में एक दिसंबर को, कटहलबाड़ी पंचायत में दो को, मसना पंचायत में चार को, मध्य पियारपुर पंचायत में पांच को, मोहनपुर पंचायत में छह को, उत्तर बेगमगंज पंचायत में सात को, उत्तर पलाशगाछी पंचायत में आठ को, उत्तर पियारपुर पंचायत में नौ को, उत्तरी सरफराजगंज पंचायत में 11 को, पतौड़ा पंचायत में 12 को, राधानगर पंचायत में 13 को, दक्षिण बेगमगंज पंचायत में 14 को, दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में 15 को, दक्षिण पियारपुर पंचायत में 16 को, दक्षिण सरफराजगंज पंचायत में 18 को, श्रीधर दियारा पंचायत में 19 को, सुतियारपाड़ा पंचायत में 20 को, पश्चिमी प्राणपुर पंचायत में 21 को, पश्चिमी उधवा पंचायत में 22 को, पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत में 23 को व अमानत दियारा पंचायत में 26 दिसंबर को शिविर लगेगा.

सीएम ऑपरेशन थिएटर का आज ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

सदर अस्पताल के ओपीडी के ऊपरी तल्ले पर लाखों रुपये से बने मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का उद्घाटन शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑनलाइन करेंगे. जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की उपस्थिति में इंजीनियर सर्वेश कुमार ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. इंजीनियर ने चिकित्सक व कर्मचारियों को ऑपरेशन थियेटर में उपकरण का उपयोग, संचालन कैसे करना है के बारे में बताया. साथ ही उपकरणों के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में हड्डी से संबंधित सभी रोगों का ऑपरेशन होगा. मौके पर डॉ किरण माला, डॉ कुमारी स्नेहलता, डॉ श्रृजा कृष्णा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ तरुण कुमार, डॉ तबरेज आलम, डॉ सचिन कुमार, डॉ अलीमुद्दीन, जीएनएम डॉली झा मौजूद थीं.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दो दिवसीय बरहेट व पाकुड़ दौरा, देखें पूरा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें