11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक खरगे व वेणुगोपाल से मिल कर बतायेंगे अपनी नाराजगी

कांग्रेस के नाराज विधायक रांची के होटल रासो में बैठक कर रहे थे, तब मंत्री बसंत सोरेन उनसे बात करने पहुंच गये. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने विधायकों से बात की. हालांकि बसंत कांग्रेस विधायकों को मना नहीं पाये. आठ विधायक दिल्ली चले गये.


रांची: कांग्रेस के विक्षुब्ध विधायक अड़े हुए हैं. कांग्रेस कोटा से बने चारों मंत्री को बदलने की मांग कर रहे हैं. विधायकों का कहना है कि पुराना चेहरा नहीं चलेगा. नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस के अंदर का भूचाल थम नहीं रहा है. शनिवार को विक्षुब्ध आठ विधायकों ने बैठक की और आगे की रणनीति बनायी. विधायकों का कहना था कि वे अब सीधे आलाकमान से बात करेंगे. चार साल तक हमने मंत्रियों के काम को देख लिया. अब नहीं झेल सकते हैं. इस दौरान कांग्रेस के विक्षुब्ध विधायकों को मनाने झामुमो नेता बसंत सोरेन भी पहुंचे. लेकिन बात नहीं बन पायी. बसंत सोरेन ने मीडिया से जरूर कहा कि विधायकों को कुछ शंका थी, उसे दूर कर लिया गया है. सारे विधायक सरकार के साथ हैं. इधर विधायकों ने रवाना होने से पहले कहा कि आगे की रणनीति बाद में तय होगी. आलाकमान को हम अपनी भावना बतायेंगे.

नाराजगी जैसी कोई बात नहीं

कांग्रेस के नाराज विधायक रांची के होटल रासो में बैठक कर रहे थे, तब मंत्री बसंत सोरेन उनसे बात करने पहुंच गये. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने विधायकों से बात की. हालांकि बसंत कांग्रेस विधायकों को मना नहीं पाये. आठ विधायक दिल्ली चले गये. होटल से बाहर निकल कर मीडिया से बात करते हुए मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि विधायकों में नाराजगी कहीं नहीं है. मन में कुछ शंकाएं थी. उनकी सारी शंकाओं को दूर किया गया. परिवार एकजुट था और एकजुट है. श्री सोरेन बताया कि कुछ शंका पर वे स्पष्टीकरण चाहते थे. उन्हें स्पष्टीकरण दिया गया. वे सतुंष्ट भी हुए. वे दिल्ली जा रहे हैं उनकी पार्टी की बात है. पार्टी के कुछ नेताओं से वे मिलेंगे. पर नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें