20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों के बीच खूंटी कोर्ट के बाहर चली गोली, युवक घायल, जानें पूरा मामला

घायल युवक को पुलिस ने आननफानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाद महिला फरार हो गयी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

एक तरफ झारखंड के आला अधिकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी में जुटे थे तो दूसरी ओर खूंटी कोर्ट के बाहर दिन दहाड़े गोली चल गयी. ये गोली हुटार निवासी विष्णु नाथ प्रमाणिक (19) पर एक महिला ने चलायी. उस पर नाबालिग बेटी को बहकाकर भगाने का आरोप है. जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. संयोग से गोली युवक की बांह में लगी. घटना सोमवार को खूंटी कचहरी स्थित जेल गेट के सामने सोमवार दोपहर 12:30 से 01:00 बजे के बीच की है.

घायल युवक को पुलिस ने आननफानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाद महिला फरार हो गयी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. खास बात यह है कि घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम है, जहां दो दिन बाद यानी 25 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होना है.

यह है मामला :

विष्णुनाथ प्रमाणिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झालदा का रहनेवाला है और खूंटी के हुटार में रहता है. आरोप है कि वर्ष 2021 में वह तोरपा रोड में रहनेवाली 15 वर्षीया नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. नाबालिग लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ खूंटी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. बाद में आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था.

करीब चार महीने पहले वह जेल से बाहर आया है. वहीं, इस मामले को लेकर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. सोमवार को आरोपी युवक इसी मामले में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोर्ट परिसर में नाबालिग लड़की की मां और आरोपी युवक के बची कुछ कहा-सुनी भी हुई थी. पेशी के बाद आरोपी जैसे ही कोर्ट से बाहर निकला, महिला उसके सामने पहुंची. उसने अपने बैग से पिस्टल निकाला और आरोपी युवक पर गोली चला दी. गोली युवक के दाहिनी बांह में लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसे खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

राज्य के आला अधिकारी कर रहे थे राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

घटना उस वक्त हुई, जब राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर आला अधिकारी सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर रहे थे. खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन, एवं जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, एडीजे अभियान संजय आनंद लाठकर, आइडी पंकज कंबोज, उपायुक्त और एसपी समेत कई डीसी और एसपी समेत कई आला अधिकारी इस समीक्षा बैठक में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें