23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : डायन- बिसाही के आरोप में पाकुड़ के अमड़ापाड़ में सोना मरांडी हत्याकांड का खुलासा, मछलियों ने खोली राज, जानें पूरा माजरा

Jharkhand Crime News, Pakur News, पाकुड़ न्यूज : पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भांटीकांदर निवासी सोना मरांडी की गत 24 फरवरी, 2021 को गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के बेटे मनोज हांसदा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. इस संबंध में एसपी मणिलाल मंडल ने सोमवार (15 मार्च, 2021) को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सोना मरांडी की हत्या डायन- बिसाही के शक में हुई है. इस मामले में कुल 9 आरोपी है जिसमें से दो आरोपी भाटीकांदर निवासी महेश्वर किस्कू और बाबूराम किस्कू को गिरफ्तार किया गया है. दोनों सहोदर भाई हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Jharkhand Crime News, Pakur News, पाकुड़ न्यूज (रमेश भगत) : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रांगा टोला स्थित बांसलोई नदी से बरामद सोना मरांडी के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सोना मरांडी (45 वर्ष) की हत्या डायन- बिसाही के शक में किया गया था. इस मामलें में गठित SIT ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल 9 आरोपी है. सोना मरांडी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में नदी की मछलियों ने भी काफी सहयोग किया.

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भांटीकांदर निवासी सोना मरांडी की गत 24 फरवरी, 2021 को गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के बेटे मनोज हांसदा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. इस संबंध में एसपी मणिलाल मंडल ने सोमवार (15 मार्च, 2021) को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सोना मरांडी की हत्या डायन- बिसाही के शक में हुई है. इस मामले में कुल 9 आरोपी है जिसमें से दो आरोपी भाटीकांदर निवासी महेश्वर किस्कू और बाबूराम किस्कू को गिरफ्तार किया गया है. दोनों सहोदर भाई हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सोना मरांडी की कैसे हुई थी हत्या

सोना मरांडी की हत्या डायन बिसाही के शक में की गयी. जानकारी के अनुसार, आरोपी महेश्वर किस्कू की दो पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है. इसके बाद सोना मरांडी पर डायन होने का आरोप लगाया था. घटना के काफी समय बाद महेश्वर किस्कू का सोना मरांडी के साथ अवैध संबंध भी होने लगा. डायन बिसाही का शक गांव के अन्य लोगों पर भी हुई. फरवरी के पहले सप्ताह में भाटीकांदर गांव में महेश्वर किस्कू के घर में बुधन हांसदा, बाबूराम हांसदा, महा हेंब्रम, मोतीलाल हेंब्रम, मानवेल हेंब्रम, नाजिर हांसदा, मांझी टुडू एवं बाबूराम किस्कू ने बैठक की. बैठक में सोना मरांडी को डायन होने की वजह से हत्या करने की योजना बनायी गयी.

Also Read: Camel Smuggling Latest News : डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पाकुड़ ने जब्त ऊंट को राजस्थान भेजने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

गत 24 फरवरी, 2021 को शालघाटी गांव में मेला का आयोजन होने वाला था. इसी रात को महेश्वर किस्कू ने सोना मरांडी को गांव से बाहर आने को कहा गया. योजना के मुताबिक, आरोपी महेश्वर किस्कू गत 24 फरवरी की रात को सोना मरांडी को बुला कर गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे ले गया. यहां दोनों का पीछा करते हुए बाबूराम किस्कू और मोतीलाल हेंब्रम भी तालाब के किनारे गये. तालाब के किनारे बैठी सोना मरांडी को तीनों आरोपियों ने मिलकर गमछे से गला दबा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

24 घंटे नदी में रखा शव

सोना मरांडी के शव को महेश्वर किस्कू, बाबूराम किस्कू और मोतीलाल हेंब्रम ने बरदाहा स्थित बांसलोई नदी के चट्टानी दरहा लेकर पहुंचे. वहां पहले से ही अन्य सभी 6 आरोपी मौजूद थे. सभी आरोपी मिलकर सोना मरांडी के शव को बड़े चट्टानों में शव को बांध कर कमर भर पानी में छिपा दिया. महिला के शव को पानी में 24 घंटे के लिए छोड़ दिया गया, ताकि शव का खून जम जाये. दूसरी रात को सभी आरोपी चट्टानी दरहा पहुंचे. सभी आरोपियों ने मिलकर नदी से शव को निकाला और दाव और टांगी से महिला के शव को 6 टुकड़ों में काट दिया. हाथ, पैर, सर, धड़ को अलग-अलग कर दिया गया. वहीं, महिला के शरीर में मौजूद कपड़ों को बड़ी बारीकी से चट्टानों में ही दबा दिया गया.

6 किलोमीटर दूर नदी में शव को गाड़ा

शव को 6 हिस्सों में काटकर टुकड़ों को एक बोरा में भर लिया गया. इसके बाद सभी आरोपी बारी-बारी से बहंगी में लादकर चट्टानी दरहा से करीब 6 किलोमीटर दूर रांगा टोला स्थित बांसलोई नदी के किनारे बहती धारा के नीचे पहुंचे. बोरे को साइड में रखकर आरोपी पहले नदी की धारा को बालू से बंद कर दिया. धारा को रोकने के बाद आरोपियों ने बहती धारा के नीचे कमर भर गड्डा किया और बोरे से शव के टुकड़े को निकालकर गड्डे में डाल दिया. जिसके बाद गड्डे को बालू से ढक दिया गया. शव को ढकने के बाद सभी आरोपियों ने किनारे से एक छोटे पेड़ को मिट्टी सहित उखाड़कर शव के ऊपर रख दिया. जिससे किसी को शव के ढकने का अंदाजा नहीं हो पाये. शव को ढकने के बाद सभी आरोपी गांव लौट गये.

Also Read: JPSC News : जेपीएससी परीक्षा में उम्र सीमा घटाने की मांग हाईकोर्ट से खारिज, अभ्यर्थियों को नहीं मिली राहत, ये रहेगा उम्र का कट ऑफ डेट
मछलियों ने खोली हत्या का राज

शव के दफनाने के कुछ दिनों बाद उस जगह पर छोटी-छोटी मछलियां जमा होने लगी. जिससे गांव के बच्चे मछलियों को पकड़ने के लिए उक्त जगह पर पहुंच गये. मछली पकड़ने के दौरान ही बच्चों की उछल-कूद से महिला का कटा हुआ पैर का एक हिस्सा सामने आ गया. बच्चों ने उसे हटाकर देखा, तो इंसानी पैर निकला. सभी बच्चे डर कर घर भाग खड़े हुए. बच्चों ने गांव वालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद चौकीदार जतन मुर्मू ने घटना की जानकारी अमड़ापाड़ा पुलिस को दी. अमड़ापाड़ा पुलिस ने छानबीन कर महिला के शव को बरामद किया.

जल्द गिरफ्त में होंगे अन्य आरोपी : एसपी

एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि गिरफ्त से बाहर 7 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें