Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ में महिला के साथ मारपीट करने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जिरवा थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मारपीट का विरोध करने पर देता था गाली
इस मामले को लेकर मृतका संगीता देवी के पिता प्रतीख मंडल ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी उसी के गांव के रहने वाले राजमिस्त्री बबलू मंडल (पिता सुधीर मंडल) से हुई थी. मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को लगातार मारपीट किया जाता था. कई बार घर के बाहर भी दौड़ा-दौड़ा कर मारा जाता था. हालांकि इस बात का विरोध उन्होंने कई बार उसके घर जाकर भी किया था, लेकिन उसके दामाद द्वारा उल्टा उन्हें ही गाली गलौज कर भगा दिया जाता था.
Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में 2 लाख का इनामी JJMP का एरिया कमांडर संजय प्रजापति ने किया सरेंडर
पति बबलू मंडल को गिरफ्तार
बेटी के मौत के बाद पिता ने कहा है कि 1 दिन पूर्व भी उसकी बेटी के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गई थी. लाठी-डंडे, दबिया, लात-घुस्सा से उन्हें बुरी तरह से मारा गया था. जिससे उसके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोटें आई थीं. इस कारण उसे इलाज को लेकर भी भागलपुर भी गए थे, लेकिन शनिवार सुबह करीब 3 बजे भागलपुर से उसकी पुत्री को लेकर घर आ गया और पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस ने आरोपी पति बबलू मंडल को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. उससे पूछताछ की जा रही है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट : सुनील ठाकुर, साहिबगंज