15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजों से रहें सावधान! बीसीसीएल में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, दो युवकों का जारी किया फर्जी नियुक्ति पत्र

बीसीसीएल में ग्रुप सी वर्ग (पर्सनल एचआर) में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर जारी कर रहा है. हर दिन किसी ना किसी के नाम का अप्वाइंटमेंट लेटर कोयला अधिकारियों के मोबाइल पर वायरल हो रहा है.

धनबाद, मनोहर कुमार : कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनी बीसीसीएल में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही है. सूचना के मुताबिक, एक संगठित गिरोह बीसीसीएल में ग्रुप सी वर्ग (पर्सनल एचआर) में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर जारी कर रहा है. हर दिन किसी ना किसी के नाम का अप्वाइंटमेंट लेटर कोयला अधिकारियों के मोबाइल पर वायरल हो रहा है. शनिवार को पीबी एरिया व लोदना एरिया के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल पर ऐसा ही फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर वायरल हो रहा. इसकी चर्चा दिन भर कोलियरी से लेकर एरिया कार्यालय व कंपनी मुख्यालय कोयला भवन तक होती रही. हालांकि ऐसा कोई अभ्यर्थी योगदान देने कार्यालय नहीं पहुंचा है. कंपनी मामले में सतर्कता जरूर बरत रही है. इस बाबत सभी एरिया प्रबंधन को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

जांच में फर्जी निकला अपॉइंटमेंट लेटर

धनबाद बीसीसीएल अधिकारियों के मोबाइल पर वाट्सएप्प के माध्यम से फर्जी अपॉइंटमेंट की सूचना मिली है. जब अप्वाइंटमेंट लेटर की जांच की गयी, तो वह पूरी तरह फर्जी निकला. अप्वाइंटमेंट लेटर कोल इंडिया के जीएम (पर्सनल रिक्रूटमेंट) के प्रवीण कुमार के हस्ताक्षर से जारी किया गया है, जबकि श्री कुमार कोल इंडिया से वर्ष 2014-15 में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

यूपी व हरियाणा के युवकों को दी नियुक्ति की सूचना

गिरोह ने 14 सितंबर 2023 को हरियाणा के संदीप, पिता गोपी राम के नाम और 28 अगस्त को यूपी के गाजीपुर के सुभव चौबे पिता अवधेश चौबे के नाम अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किया था. संदीप को पांच से 16 अक्तूबर के बीच बीसीसीएल के पीबी एरिया के लोदना में योगदान देने को कहा गया है, जबकि सुभव को नौ से 13 अक्तूबर के बीच पीबी एरिया के बसेरिया में योगदान देने को कहा गया है. सूचना है कि कुछ अन्य राज्यों के युवाओं के नाम भी ऐसे ही कई फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किये गये हैं. अब देखना है कि उक्त तिथि के बीच अभ्यर्थी योगदान देने बीसीसीएल कार्यालय पहुंचते हैं या नहीं.

Also Read: धनबाद में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया, सभी सीएचसी में नहीं है पर्याप्त व्यवस्था

ठगी करनेवाला गैंग बंगाल के पुरुलिया का

कोल इंडिया व बीसीसीएल में नौकरी दिलवाने के नाम पर 75 बेरोजगार युवकों से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी पहले ही हो चुकी है. ठगी करने वाला गैंग बंगाल के पुरुलिया का बताया जाता है. उसने प्रति अभ्यर्थी 50 हजार से एक लाख रुपये लेकर फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर बांटा था. इसका खुलासा एक माह पहले तब हुआ, जब पुरुलिया के कोटालडीह निवासी सुराजीत सिंह फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया कार्यालय पहुंचा था. वह सीनियर फिटर पद पर योगदान देने पहुंचा. लेटर में गोल घेरे वाली मुहर लगी है, इसमें एरिया डिपार्टमेंट, सीनियर मैनेजर कुसुंडा एरिया, जीएम ऑल एरिया और सीनियर मैनेजर हेड ऑफिस के अधिकारियों के फर्जी पद, हस्ताक्षर व 29 जुलाई 2023 की तारीख अंकित थी. लेटर को देखकर कुसुंडा एरिया के डिस्पैच विभाग को शक हुआ. सुराजीत से पूछताछ शुरू हुई. उसने पुरुलिया के एक व्यक्ति को 50 हजार रुपए देने की बात कबूली. कहा कि पैसे देने पर उस व्यक्ति ने अप्वाइंटमेंट लेटर देकर कुसुंडा एरिया भेजा था. यह भी बताया कि गिरोह ने सीनियर क्लर्क के लिए 12, जूनियर क्लर्क के लिए 18, एरिया सीनियर फिटर के लिए 15, जूनियर फिटर हेल्पर के लिए 20 व ऑल इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट (एरिया वाइज) के 10 युवकों से 50 हजार से एक लाख रुपये लेकर फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर दिया गया है.

Also Read: रांची में फ्लाईओवर निर्माण के कारण कांटाटोली चौक पर की गई बैरिकेडिंग, 10-12 दिनों तक लोगों को होगी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें