16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी, मुर्दे से काम करवा, कर दिया 8532 रुपये का भुगतान

बिचौलियों ने मृत रामजय सिंह के नाम पर 27 अक्तूबर 2022 से लेकर 11 जनवरी 2023 के बीच कुल छह बार मनरेगा योजना के निर्माण कार्य में मजदूरी करने का डिमांड लगाया.

बालूमाथ(लातेहार) : प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं में लूट के किस्से पहले भी सामने आते रहे हैं. ताजा मामला प्रखंड के गणेशपुर में मनरेगा योजना के तहत मुर्दे से काम करवाने और उसे मजदूरी का भुगतान करने का है. यहां अमरेश सिंह के पुत्र रामजय सिंह की मौत 11 सितंबर 2022 को हो गयी थी. इसके बाद मनरेगा के बिचौलियों ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मुखिया की मिलीभगत से कागजों में रामजय सिंह से 36 दिनों तक काम करते हुए दिखाया. साथ ही इसके बदले उसके नाम पर 8532 रुपये मजदूरी का भुगतान भी किया गया.

बिचौलियों ने मृत रामजय सिंह के नाम पर 27 अक्तूबर 2022 से लेकर 11 जनवरी 2023 के बीच कुल छह बार मनरेगा योजना के निर्माण कार्य में मजदूरी करने का डिमांड लगाया. इसके बाद उसके नाम पर कुल 8532 रुपये की अवैध निकासी की. इतना ही नहीं, उक्त राशि की निकासी के बाद बड़ी ही चालाकी से बिचौलियों ने एक फरवरी 2023 को रामजय सिंह के जॉब कार्ड का आइडी डिलीट कर दिया. मजे की बात यह है कि उक्त कई योजनाएं भी धरातल पर उपलब्ध नहीं हैं. गौर करनेवाली बात यह है कि उक्त योजनाओं में मजदूरी भुगतान में पंचायत सेवक का हस्ताक्षर होता है.

Also Read: झारखंड के मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, नेताओं के खाते में जा रहे मनरेगा के पैसे

वहीं, पंचायत सेवक की स्वीकृति के बाद ही किसी मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होता है. यानी पूरा मामला जांच का विषय है. इस मामले में जब पंचायत सेवक अरविंद कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक कह दिया : मुझे इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा. उधर, बीडीओ सोमा उरांव ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

मृत रामजय सिंह के नाम से बने डिमांड और भुगतान का विवरण

तिथि योजना — कार्य दिवस भुगतान

27 अक्तूबर 2022—आशा देवी की जमीन पर ट्रेंच निर्माण—छह दिन—1422 रुपये

06 दिसंबर 2022 : अवंती देवी की जमीन पर टीसीबी निर्माण—छह दिन—1422 रुपये

20 दिसंबर 2022 : गोपी महतो की जमीन पर टीसीबी निर्माण—छह दिन—1422 रुपये

27 दिसंबर 2022 : विनोद सिंह की जमीन पर टीसीबी निर्माण—छह दिन—1422 रुपये

04 जनवरी 2023 : गोपी महतो की जमीन पर टीसीबी निर्माण—छह दिन—1422 रुपये

11 जनवरी 2023 : मैत्री देवी की जमीन पर टीसीबी निर्माण—छह दिन—1422 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें