22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के ये विधायक भी ED की रडार पर, पुलिस मुख्यालय से मांगी गयी रिपोर्ट

धनबाद के बाधमारा विधायक ढुल्लू महतो भी ईडी के रडार पर हैं. इडी के डिप्टी डायरेक्टर ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार को पत्र लिखा है और उन पर दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

धनबाद: इडी के रडार पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी आ गये हैं. इडी ने उन पर दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में इडी के डिप्टी डायरेक्टर के क्षितिज गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार को पत्र लिखा है. अब पुलिस मुख्यालय ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा सभी जिलों के एसपी से ढुल्लू पर दर्ज केस व चार्जशीट / केस को लेकर कोर्ट में समर्पित आरोप पत्र की सत्यापित प्रति मांगी है.

शिकायत मिलने पर इडी हुई सक्रिय :

विधायक ढुल्लू महतो के बारे में भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोपों के बारे में इडी को एक शिकायत मिली थी. इस पर ढुल्लू के बारे में मामले में आगे जानकारी हासिल करने के लिए इडी ने एक फाइल खोली है. इसके बारे में पुलिस मुख्यालय को भी जानकारी दी गयी है. जिलों के एसपी को बताया गया है कि संबंधित कागजात जल्द उपलब्ध कराये जायें, जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए इडी को दिया जा सके.

जमीन के बदले नौकरी घोटाला में सीबीआइ की कार्रवाई 

सीबीआइ ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. मामला रेलवे में लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़ा है. यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी. उन्होंने कहा कि प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व जीएम को भी हाल ही में सीबीआइ की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.

केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को प्राथमिकी में बदल दिया गया था. उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा अनुचित हड़बड़ी में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर समूह डी पदों पर विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में व्यक्तियों ने स्वयं या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें