Jharkhand Naxalite, Naxal attack in Jharkhand सरायकेला : आतंकियों की दिल्ली के गाजीपुर मंडी को दहलाने की कोशिश नाकाम हो गयी. कुछ इसी प्रकार की तैयारी नक्सलियों की झारखंड में भी थी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. दरअसल भाकपा माओवादियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सरायकेला के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी जिले के कुचाई इलाके में जगह जगह पर आईईडी लगा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ छापेमारी टीम का गठन किया.
जिसमें BDDS टीम के पदाधिकारी के साथ साथ कई जवान भी शामिल हुए. सर्च अभियान के दौरान काड़ेरांगो पहाड़ी के तरफ जैसे ही जवान आगे बढ़े तो करीब डेढ़ किमी की दूर पश्चिम दिशा में 15 आईईडी बरामद हुए. जो कि जंगल के रास्ते में लगाए गये थे. मौके पर ही BDDS टीम के द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार भाकपा माओदियों का संगठन 26 जनवरी से पहले जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. बता दें कि अनिल दा का दास्ता रांची, खूंटी, सरायकेला व चाईबासा जिले में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के फिराक में है. यही वजह है कि पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व सरायकेला के पतराडीह डोडारदा जंगल से भी भारी मात्रा में आईईडी बम बरामद हुआ था.
बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली के गाजीपुर मंडी से पुलिस ने भारी मात्रा में बम बरामद किया था. इसे अलकायदा से जुड़े आंतकी संगठन मुजाहिदीन गजवात हिंद संगठन ने अंजाम दिया था. उन्होंने कहा है कि ऐसी कोशिश फिर होगी.
Posted By : Sameer Oraon