10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में करमा पूजा के लिए बालू लाने गयीं 3 बच्चियां नहाने के दौरान डैम में डूबीं, तीनों की मौत

देवरी थाना क्षेत्र के गादीकला गांव की रहने वाली कुछ बच्चियां कर्मा पूजा के लिए बालू लाने गयी थीं. इस दौरान कैलूमारन स्थित डैम में नहाने लगीं. इसी दौरान तीनों बच्चियों की मौत डूब जाने के कारण हो गयी.

Jharkhand News, गिरिडीह न्यूज (मृणाल/श्रवण) : झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कैलूमारन गांव में आज शुक्रवार को एक बड़ी घटना घटी है. करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिए गयी तीन बच्चियां डैम में नहाने के दौरान डूब गईं, इससे तीनों बच्चियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों बच्चियों के शव को डैम से निकाल कर गादीकला गांव लाया गया. तीनों बच्चियों के शव के गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया.

बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के गादीकला गांव की रहने वाली कुछ बच्चियां नहाने के लिए कैलूमारन स्थित डैम गयी हुई थीं. इसी दौरान तीनों बच्चियों की मौत डूब जाने के कारण हो गयी. आस-पास की कुछ बच्चियों ने इस हादसे के बाद हल्ला करना शुरू किया, तो कुछ लोग दौड़ कर डैम के पास पहुंचे और किसी तरह तीनों बच्चियों के शव को डैम से बाहर निकाला.

Also Read: Tata Steel Trade Apprentice 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा आज, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

मृतका की पहचान गादीकला निवासी त्रिभुवन यादव की 16 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी, किशोर यादव की 18 वर्षीया पुत्री रेणु कुमारी व लक्ष्मण स्वर्णकार की 15 वर्षीया पुत्री मुनिता कुमारी के रूप में की गई है. तीनों बच्चियां देवरी थाना क्षेत्र के गादीकला गांव की रहने वाली थीं. तीनों बच्चियों का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: मिशन 2024 के लिए मंथन शुरू, झारखंड के धनबाद पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें