चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग की चरही घाटी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, घाटी में चल रही एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे. घटना में चार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6:30 बजे चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुई. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर बीआर 06 पीई 7091 है. सभी लोग बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. चरही घाटी यूपी मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. घटना में स्कॉर्पियो के परख्च्चे उड़ गए. वहीं, स्कार्पियो में बैठे चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रजरप्पा पूजा के लिए ले जा रहे बकरे की भी मौत हो गई.
घायलों का चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही चरही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर हाइड्रा और किरान के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से मृतकों और घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. तीनों घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, मृतकों को भी पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया.
मृतकों के नाम
-
इंद्रजीत शाह (39वर्ष) पिता राज ज्योति शाह, ग्राम- वडडीहा तुर्की, थाना- पातेपुर जिला- वैशाली (बिहार)
-
पिन्टू राय (28वर्ष) पिता रामाधार राय, ग्राम गौसनगर, थाना – महिन्द वाडा जिला- सीतामढ़ी (बिहार )
-
अरविंद राय (25वर्ष) पिता – सत्यनारायण राय, ग्राम – मदारी पुर, थाना – रामपुर हरि, जिला – मुजपफरपुर (बिहार )
-
दिलीप राय (30वर्ष) पिता – शिव शंकर राय, ग्राम – मोहनपुर, थाना – रामपुर हरि, जिला – मुजपफपुर (बिहार)
घायलों के नाम
-
इंद्रजीत राय (41वर्ष) पिता सुबोध राय ग्राम – ताहीपुर, थाना – महिन्द वाडा, सीतामढ़ी (बिहार)
-
मदन राय (42वर्ष ) पिता – नंद किशोर राय, ग्राम – गौस नगर, थाना – महिन्द वाडा, जिला सीतामढ़ी (बिहार)
-
धर्मेंद्र भगत (38वर्ष ) पिता भुनेश्वर भगत ,ग्राम -गौस नगर ,थाना -महिन्द वाडा ,जिला – सीतामढ़ी (बिहार)