16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के चुट्टुपालु घाटी में बिखरा सरसों तेल, लेने की मची होड़, जाने क्या है पूरा मामला

Jharkhand News, Ramgarh News, रामगढ़ : रांची- पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत फोरलेन चुट्टुपालु घाटी में सरसों तेल से लदा मिनी ट्रक को एक कंटेनर ने धक्का मार दिया. इस हादसे में कंटेनर पर सवार एक व्यक्ति केबिन में फंस गया. जिसे निकालने के लिए पुलिस जुटी रही जबकि 2 व्यक्तियों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया है. सड़क दुर्घटना के बाद घाटी में सरसों तेल से भरा बोतल और कंटेनर बिखर गया. तेल बिखरते ही ग्रामीण और राहगीरों के बीच तेल के लिए लूट मच गयी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी विद्या शंकर ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया.

Jharkhand News, Ramgarh News, रामगढ़ : रांची- पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत फोरलेन चुट्टुपालु घाटी में सरसों तेल से लदा मिनी ट्रक को एक कंटेनर ने धक्का मार दिया. इस हादसे में कंटेनर पर सवार एक व्यक्ति केबिन में फंस गया. जिसे निकालने के लिए पुलिस जुटी रही जबकि 2 व्यक्तियों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया है. सड़क दुर्घटना के बाद घाटी में सरसों तेल से भरा बोतल और कंटेनर बिखर गया. तेल बिखरते ही ग्रामीण और राहगीरों के बीच तेल के लिए लूट मच गयी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी विद्या शंकर ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया.

चुट्टुपालु घाटी में दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर पर सवार 3 व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गये थे. पुलिस ने 2 लोगों को जिंदा तो निकाला है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को आनन- फानन में इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति कंटेनर में अभी भी दबा हुआ है. उसे निकालने का प्रयास जारी है.

इस सड़क हादसे में मिनी ट्रक 407 (JH 01 Q 6841) का चालक छोटू आलम भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. छोटू आलम चतरा निवासी कलीम मियां का पुत्र है. कंटेनर (PB 13 AR 9330) से प्रदीप कुमार और नीलेंद्र कुमार को बाहर निकाला गया है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस घंटों बाद यातायात व्यवस्था को बहाल किया.

Also Read: पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पत्नी संग पहुंचे रजरप्पा, बोले- देश में उभर रहे हैं तेज गेंदबाज, आनेवाला समय भारतीय बॉलर्स का होगा

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे कंटेनर ने सड़क किनारे एक बाइक को धक्का मार कर कंटेनर के आगे चल रहे हैं मिनी ट्रक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे मिनी ट्रक भी सड़क पर पलट गयी थी. दुर्घटना के बाद NAHI टीम और पुलिस अधिकारी श्रीनिवास सिंह ने क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को निकाला.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें