23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : 150 घंटे की रिमांड खत्म, प्रशांत बोस समेत 6 नक्सलियों का कराया गया मेडिकल टेस्ट

12 नवंबर को झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा चौका मार्ग पर गिद्दीबेड़ा टोल के पास सरायकेला पुलिस द्वारा नक्सली नेता प्रशांत बोस (किशन दा), पत्नी शीला मरांडी व चार अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था.

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज : नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा के 150 घंटे की रिमांड अवधि खत्म हो गयी है. इसके बाद सरायकेला पुलिस द्वारा उसे मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया है, जहां से कोर्ट में पेश करने के बाद सरायकेला जेल भेज दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार प्रशांत बोस को पेशाब में जलन की शिकायत है. इसका यूरिन टेस्ट कराया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

Also Read: Swachh Survekshan Awards 2021 : स्वच्छ सर्वेक्षण में जमशेदपुर पुरस्कृत, थ्री स्टार रेटिंग से भी सम्मानित

नक्सली प्रशांत बोस, इसकी पत्नी शीला मरांडी समेत 6 नक्सलियों को आज सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. यहां इनकी स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. सदर अस्पताल में स्वयं एसपी आनंद प्रकाश मौजूद थे. जानकारी के अनुसार प्रशांत बोस को पेशाब में जलन की शिकायत है. इसका यूरिन टेस्ट कराया गया.

Also Read: तेनुघाट के जिस क्वार्टर में कर्नाटक के एडीजी के भास्कर राव का बीता था बचपन, 51 वर्ष बाद उसे देख हुए नतमस्तक

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के थिंक टैंक प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी सहित सभी गिरफ्तार नक्सलियों को पुलिस ने 150 घंटे की रिमांड पर लिया था. कांड्रा थाना की पुलिस ने न्यायालय में रिमांड के लिए अर्जी दायर की थी. इसके बाद इन्हें 150 घंटे की रिमांड पर लिया गया था. इस दौरान इन सभी से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली गयी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस इन्हें आज सदर अस्पताल लायी और स्वास्थ्य जांच करा रही है. सरायकेला पुलिस ने प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी, वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहंदा, गुरुचरण बोदरा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें