15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरपुर में मुहल्ले की हुई बैरिकेडिंग, एक साथ आये थे तीन कोरोना संक्रमण के मामले

चितरपुर के एक मुहल्ले में रविवार को एक साथ तीन लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद आस-पास के लोगों की चिंता बढ़ गयी है. सोमवार को प्रशासन के आदेश पर एहतियात बरतने के लिए इस मुहल्ले के दोनों छोर में बांस-बलि से बैरिकेडिंग कर लॉक कर दिया गया है. साथ ही मुहल्ले के सभी घरों को सैनिटाइज किया गया.

चितरपुर : चितरपुर के एक मुहल्ले में रविवार को एक साथ तीन लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद आस-पास के लोगों की चिंता बढ़ गयी है. सोमवार को प्रशासन के आदेश पर एहतियात बरतने के लिए इस मुहल्ले के दोनों छोर में बांस-बलि से बैरिकेडिंग कर लॉक कर दिया गया है. साथ ही मुहल्ले के सभी घरों को सैनिटाइज किया गया.

चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो व रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर बिनोद मुर्मू ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने तीनों परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया है. परिजनों को किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही गयी है. उधर चितरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भानुप्रकाश महतो ने मुहल्ले के निरीक्षण कर बैरिकेडिंग और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.

Also Read: श्मशान घाट की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

गौरतलब हो कि इस मुहल्ले के तीन लोग पिछले दिनों जमशेदपुर से लौटे थे. जहां कोरोना जांच होने के बाद इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. तीनों संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें