16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के चुनाव में करीब 57 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, 15 हजार से अधिक सीटों पर होगा मुकाबला

झारखंड में तीसरे चरण की पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी. इसके साथ ही राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंड में चुनाव होगा. इस चरण के चुनाव में करीब 57 फीसदी महिलाओं की सीट आरक्षित है. इससे पुरुषों की तुलना में इस बार महिलाओं की उपस्थिति अधिक देखने को मिलेगी.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में तीसरे चरण की पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को इसकी सूचना जारी होने के साथ अब प्रत्याशी आगामी दो मई, 2022 तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. तीसरे चरण में 15,376 पदों के लिए चुनाव होना है. इस चरण में राज्य के 19 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,047 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है. इस चरण के चुनाव में करीब 57 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

तीसरे चरण में पदों की संख्या

तीसरे चरण में 15,376 पदों के लिए चुनाव होना है.

पद : संख्या
जिला परिषद सदस्य : 128
पंचायत समिति सदस्य : 1,290
मुखिया : 1,047
ग्राम पंचायत सदस्य : 12,911

करीब 57 फीसदी महिलाओं के लिए पद आरक्षित

तीसरे चरण की पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 57 फीसदी पद महिलाओं के आरक्षित है. इसके तहत जिला परिषद सदस्य के 128 पदों में अनुसूचित जाति (महिला) के लिए छह पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए सात पद आरक्षित है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 21 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 16 पद आरक्षित है. इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग से अनारक्षित किये गये पद के तहत महिला के लिए 14 और अन्य के लिए 11 पद आरक्षित है. वहीं, जिला परिषद सदस्य के लिए सामान्य (महिला) के लिए 26 पद आरक्षित है, वहीं अन्य के लिए 27 पद अनारक्षित हैं. इस तरह से जिला परिषद सदस्य के लिए महिलाओं के लिए कुल 67 पद आरक्षित है. इस तरह से 52.34 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

Also Read: गांव की सरकार : पहले चरण के चुनाव के लिए 39 हजार से अधिक लोगों ने किया नॉमिनेशन, सोमवार से स्क्रूटनी

पंचायत समिति सदस्य के करीब 55 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत समिति सदस्य के 1,290 सीट में अनुसूचित जाति (महिला) के लिए 94 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 65 पद आरक्षित है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 222 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 192 पद आरक्षित है. इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग से अनारक्षित किये गये पद के तहत महिला के लिए 131 और अन्य के लिए 97 पद आरक्षित है. वहीं, सामान्य (महिला) के लिए 259 पद आरक्षित है, वहीं अन्य के लिए 230 पद अनारक्षित हैं. इस तरह से पंचायत समिति सदस्य के लिए महिलाओं के लिए कुल 706 पद आरक्षित है. इस तरह से 54.73 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

करीब 54 फीसदी सीट महिला मुखिया के लिए आरक्षित

ग्राम पंचायत मुखिया के 1,047 सीट में अनुसूचित जाति (महिला) के लिए 59 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 41 पद आरक्षित है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 283 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 249 पद आरक्षित है. इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग से अनारक्षित किये गये पद के तहत महिला के लिए 63 और अन्य के लिए 50 पद आरक्षित है. वहीं, सामान्य (महिला) के लिए 160 पद आरक्षित है, वहीं अन्य के लिए 142 पद अनारक्षित हैं. इस तरह से ग्राम पंचायत मुखिया के लिए महिलाओं के लिए कुल 565 पद आरक्षित है. इस तरह से 53.94 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

ग्राम पंचायत सदस्य के 57 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

तीसरे चरण के चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के 12,911 सीट में अनुसूचित जाति (महिला) के लिए 983 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 524 पद आरक्षित है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 2243 पद आरक्षित है, वहीं अनुसूचित जाति (अन्य) के लिए 1811 पद आरक्षित है. इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग से अनारक्षित किये गये पद के तहत महिला के लिए 1201 और अन्य के लिए 793 पद आरक्षित है. वहीं, सामान्य (महिला) के लिए 2996 पद आरक्षित है, वहीं अन्य के लिए 2360 पद अनारक्षित हैं. इस तरह से ग्राम पंचायत सदस्य के लिए महिलाओं के लिए कुल 7,423 पद आरक्षित है. इस तरह से 57.49 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

Also Read: हजारीबाग की पिंडारकोण पंचायत बनी राज्य की सर्वश्रेष्ठ पंचायत,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव थीम पर हुआ चयन

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें