25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 27 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 24 को वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 24 मई को है. इसको लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गये हैं. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंड में इस चरण में चुनाव होना है.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 24 मई को है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. मतदान कर्मी अपने-अपने बूथ पहुंच गये हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इस चरण में राज्य के 19 जिलों 70 प्रखंड में चुनाव होना है. इस चुनाव में 8,704 पदों के लिए 27,343 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

1043 पंचायतों में होगा चुनाव

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 1047 पंचायतों में चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किये, लेकिन एक महिला मुखिया प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुई. वहीं, तीन पंचायतों में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. इस तरह से 1043 पंचायतों में चुनाव होगा. इसके तहत मुखिया पद के लिए 6423 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों की स्थिति

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12,911 पदों पर चुनाव होना था. लेकिन, 5826 पदों पर प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने और 715 पदों पर एक भी प्रत्याशी नहीं होने की स्थिति में 6370 पदों पर चुनाव होगा. इसके लिए 15,583 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के लिए 1290 पदों पर चुनाव होना था, लेकिन 122 पदों पर प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने और तीन पदों पर एक भी प्रत्याशी नहीं मिलने से अब 1165 पदों पर चुनाव होना है. इसके लिए 4556 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 128 जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन एक पद पर प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचित होने और एक खाली रह जाने की स्थिति में अब 126 पदों पर चुनाव हाेगा. इसके लिए 781 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: रांची के इटकी प्रखंड में कई पंचायतों के मुखिया पद का आया परिणाम

तीसरे चरण के लिए विभिन्न पद और प्रत्याशियों की संख्या

पद : पद संख्या : प्रत्याशियों की संख्या
ग्राम पंचायत सदस्य : 6370 : 15,583
मुखिया : 1043 : 6423
पंचायत समिति सदस्य : 1165 : 4556
जिला परिषद सदस्य : 126 : 781

12,912 बूथ पर 46 लाख से अधिक वोटर्स करेंगे वोटिंग

तीसरे चरण के चुनाव में 1043 पंचायतों में 24 मई को वोटिंग है. इसके लिए 12,912 बूथ बनाए गये हैं. इसके तहत सामान्य बूथों की संख्या 2087 है, जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 6021 और अति संवेदनशील बूथों की संख्या 3804 है.

बूथ और भवन की स्थिति
बूथ : बूथों की संख्या : भवनों की संख्या

सामान्य : 3087 : 2054
संवेदनशील : 6021 : 3761
अति संवेदनशील : 3804 : 2275
कुल : 12,912 : 8090

19 जिलों के 70 प्रखंड में वोटर्स की स्थिति

कुल मतदाताओं की संख्या : 46,94,074
पुरुष मतदाता की संख्या : 24,07,324
महिला मतदाता की संख्या : 22,86,740
थर्ड जेंडर की संख्या : 10

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : पलामू में तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने की समीक्षा

इन जिलों में होगा चुनाव

तीसरे चरण में रांची जिला के अलावा दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर और साहिबगंज जिले में मंगलवार को चुनाव होगा.

जिलावार प्रखंडों की स्थिति

जिला : प्रखंड

रांची : ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली

दुमका : दुमका, मसलिया और रानेश्वर

धनबाद : बलियापुर, कलियासोल और एंगराकुंड

बोकारो : नावाडीह और चंद्रपुरा

रामगढ़ : पतरातू और रामगढ़

लोहरदगा : कुड़ू और सेन्हा

गुमला : डुमरी, अलबर्ट एक्का और चैनपुर

सिमडेगा : कोलेबिरा और सिमडेगा

पश्चिमी सिंहभूम : खूंटपानी, चाईबासा, झींकपानी, तांतनगर और मंझारी

सरायकेला-खरसावां : कुचाई, खरसावां, सरायकेला, गम्हरिया और राजनगर

पूर्वी सिंहभूम : बोड़ाम, पटमदा और पोटका

गढ़वा : खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, विशुनपुरा, रमना, नगरउंटारी, सगमा, धुरकी

पलामू : मनातू, तरहसी, नीलांबर-पितांबर (लेस्लीगंज), सतबरवा और पांकी

लातेहार : बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज

चतरा : कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड और गिद्धौर

हजारीबाग : ईचाक, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, डाडी और चुरचू

गिरिडीह : धनवार, बिरनी और सरिया

देवघर : सारवां, सोनारायठाढ़ी, मधुपुर, कर्रा

साहिबगंज : मंडरो, तालझारी, उधवा

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें