19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav: पलामू के छतरपुर प्रखंड में बेटा बना जिला परिषद सदस्य, तो मां बनी मुखिया

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग का परिणाम सामने आ गया है. पलामू के छतरपुर प्रखंड में मां-बेटा विजयी घोषित हुए. जहां मां डाली पंचायत की मुखिया बनी, वहीं बेटा छतरपुर पूर्वी से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुआ है.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम सामने आया है. इस चरण में पलामू के छतरपुर प्रखंड में मां-बेटे विजयी हुए हैं. जहां बेटा जिला परिषद सदस्य बना, वहीं मां डाली पंचायत की मुखिया बनी है. पत्नी और बेटे के विजयी होने पर पिता कौशल किशोर जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

मां-बेटा विजयी

पलामू जिला के छतरपुर प्रखंड में डाली बाजार पंचायत से दो बार मुखिया रहे अमित कुमार जायसवाल इस बार छतरपुर पूर्वी से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीते हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बदरूद्दीन को 1370 वोटों से पराजित किया. वहीं, पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल की पत्नी सह पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय सचिव पूनम जायसवाल डाली बाजार पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित हुई है. बता दें कि अमित कुमार जायवाल की मां है पूनम जायसवाल.

पत्नी और पुत्र के जीत पर किशोर जायसवाल ने जतायी खुशी

मालूम हो कि डाली पंचायत से कौशल किशोर जायसवाल का पुत्र अमित कुमार जायसवाल लगातार दो बार मुखिया थे. पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी और पुत्र की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहते हैं कि उनकी लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए कुछ लोग चुनाव के दौरान ना सिर्फ दुष्प्रचार किया, बल्कि ओछी राजनीति करने का भी नाकाम कोशिशें की. इसके बावजूद वहां की जनता ने उनके सारे मनसूबे पर पानी फेर कर लोकतंत्र की शक्ति का एहसास करा दिया. उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: 27 मई को पंचायत चुनाव का अंतिम चरण, प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज

छतरपुर पूर्वी के लोगों ने दिया आशीर्वाद

वहीं, नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि डाली पंचायत के विकास को देखकर छतरपुर पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. छतरपुर पूर्वी क्षेत्र में थैली शाह लोगों को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें