Jharkhand Panchayat Election 2022: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण में बोकारो जिला के गोमिया और पेटरवार प्रखंड में चुनाव होना है. सोमवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गयी है. गोमिया प्रखंड में 549 पदों के लिए 14 मई, 2022 को चुनाव होना है.
549 पदों के लिए 1,72,211 वोटर्स करेंगे चुनाव
गोमिया प्रखंड में कुल 1,72,211 वोटर्स 549 पदों के लिए वोटिंग करेंगें. इनमें पुरुष वोटर्स 90,107 और महिला वोटर्स 82,104 है. इस पंचायत चुनाव को लेकर इस प्रखंड में कुल 462 मतदान केंद्र होंगें. इस प्रखंड में जिला परिषद के 5, पंचायत समिति सदस्य के 46, मुखिया के 36 तथा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के 462 सीटों के लिये चुनाव होंगें. 36 में से 9 पंचायतों में मुखिया पद महिलाओं के लिये अनारक्षित है. 4 पंचायतों में मुखिया पद ओपने केटेगरी के हैं, जबकि 6 पंचायतों में मुखिया पद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित है. इस प्रकार, कुल 36 पंचायतों में से 19 में मुखिया पद को महिलाएं सुशोभित करेंगी.
निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
गोमिया प्रखंड जिला परिषद सदस्य पद के लिए अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम अनिल कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एसडीओ बेरमो (तेनुघाट) अनंत कुमार, मुखिया पद के लिए गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं.
गोमिया प्रखंड के पंचायतों में आरक्षण की स्थिति (मुखिया पद)
पंचायत : आरक्षित सीट
हुरलुंग : अनारक्षित (महिला)
बड़की सिधावारा : अनारक्षित (अन्य)
चतरोचट्टी : अनारक्षित (अन्य)
बड़कीचिदरी : ओपेन केटेगरी (महिला)
कर्रीखुर्द : अनारक्षित (अन्य)
लोधी : अनारक्षित (महिला)
चुट्टे : अनारक्षित (अन्य)
पचमो : अनारक्षित (अन्य)
तिलैया : अनारक्षित (महिला)
सियारी : अनुसूचित जनजाति (अन्य)
खम्हरा : अनुसूचित जनजाति (अन्य)
ससबेड़ा पूर्वी : अनारक्षित (महिला)
पंचायत : आरक्षित सीट
ससबेड़ा पश्चिमी : अनारक्षित (महिला)
पलिहारी गुरुडीह : ओपेन केटेगरी (महिला)
गोमिया : अनुसूचित जाति (अन्य)
हजारी : अनुसूचित जाति (महिला)
स्वांग उत्तरी : अनारक्षित (अन्य)
स्वांग दक्षिणी : अनारक्षित (महिला)
कथारा : अनुसूचित जाति (अन्य)
बांध : अनारक्षित (महिला)
साड़म पूर्वी : ओपेन केटेगरी (महिला)
साड़म पश्चिमी : खुली श्रेणी (अन्य)
झिरके : ओपेन केटेगरी (अन्य)
सरहचिया : अनारक्षित (अन्य)
पंचायत : आरक्षित सीट
होसिर पूर्वी : अनारक्षित (महिला)
होसिर पश्चिमी : अनुसूचित जाति (महिला)
तुलबुल : अनुसूचित जनजाति (महिला)
कोदवाटांड़ : ओपेन केटेगरी (अन्य)
ललपनिया : अनुसूचित जनजाति (महिला)
टिकाहारा : अनुसूचित जनजाति (अन्य)
कुंदा : अनारक्षित (अन्य)
बारीडारी : अनुसूचित जनजाति (महिला)
कंडेर : अनुसूचित जनजाति (महिला)
महुआटांड़ : अनारक्षित (महिला)
धवैया : अनारक्षित (अन्य)
बड़कीपुन्नू : ओपेन केटेगरी (महिला)
Also Read: गांव की सरकार : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड में 17 पंचायतों के 287 पदों पर चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
रिपोर्ट : रामदुलार पंडा, महुआटांड़, बोकारो.