16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के 17 इंस्पेक्टर दो अप्रैल से जायेंगे ट्रेनिंग पर, इतने थाने हो जायेंगे प्रभारी विहीन

झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग होगी. इसके बाद तीसरे से लेकर पांचवें सप्ताह तक इनका प्रशिक्षण संबंधित जिला या इकाई में होगा. वहीं छठे सप्ताह की ट्रेनिंग फिर से झारखंड पुलिस अकादमी में होगी.

दो अप्रैल से रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 200 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी (Jharkhand Police Academy) जायेंगे. इसमें रांची के 10 थाना प्रभारी सहित कुल 17 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर शामिल हैं. उधर, रांची में इंस्पेक्टरों की संख्या पहले से ही कम है. सिर्फ सात इंस्पेक्टर ही बैकअप में बचे हैं. यह ट्रेनिंग डीएसपी रैंक में प्रोन्नति से पूर्व लेना होता है.

पहले दो सप्ताह में झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग होगी. इसके बाद तीसरे से लेकर पांचवें सप्ताह तक इनका प्रशिक्षण संबंधित जिला या इकाई में होगा. वहीं छठे सप्ताह की ट्रेनिंग फिर से झारखंड पुलिस अकादमी में होगी. पूर्व में दो बार ट्रेनिंग की तिथियों में परिवर्तन हो चुका है. ट्रेनिंग आइजी के पत्र के आधार पर रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने 17 इंस्पेक्टर को प्रशिक्षण पर जाने का आदेश निर्गत किया है.

रांची के यह इंस्पेक्टर जायेंगे 14 दिनों की ट्रेनिंग पर

  • वेंकटेश कुमार (चुटिया थाना प्रभारी)

  • संजीव कुमार (कांके थाना प्रभारी)

  • अरविंद कुमार सिंह (जगन्नाथपुर थाना प्रभारी)

  • शैलेश प्रसाद (कोतवाली थाना प्रभारी)

  • श्याम किशोर महतो (सदर थाना प्रभारी)

  • रमेश कुमार सिंह (डोरंडा थाना प्रभारी)

  • सौमित्र पंकज भूषण (बुंडू थाना प्रभारी)

  • सुनील कुमार तिवारी (नामकुम थाना प्रभारी)

  • आलोक सिंह (डेलीमार्केट थाना प्रभारी)

  • श्री नीरज (यातायात थाना प्रभारी गोंदा)

  • राधिका रमण मिंज (पुलिस केंद्र रांची)

  • रमेश कुमार (सोनाहातू अंचल के इंस्पेक्टर)

  • राजीव रंजन लाल (इंस्पेक्टर, आइजी कार्यालय रांची)

  • राज कुमार यादव, (इंस्पेक्टर, सदर पश्चिमी अंचल)

  • प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर (नगर नियंत्रण कक्ष)

  • दयानंद कुमार (इंस्पेक्टर, पुलिस केंद्र)

  • अभय कुमार सिंह (एनआइए, रांची).

होमगार्ड के 14 कंपनी कमांडर पास, चार फेल

होमगार्ड के 14 कंपनी कमांडर पास हो गये जबकि चार फेल कर गये. सभी का हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग चल रहा था. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में परिणाम घोषित किया है. जो पास हुए हैं, उनमें हजारीबाग के मनसिद्ध सुरीन, मुख्यालय रांची के ऋषिकेश, सीटीआइ धुर्वा की अनुराधा तिग्गा, गिरिडीह के संजीव कु शर्मा, रौशन उरांव, चतरा के रंजीत कुमार, कोडरमा के जयपाल कुजूर, बोकारो के प्रकाश लकड़ा, चाईबासा के श्रेय अलंकार, गोड्डा के अरविंद कुमार, लोहरदगा के राजेंद्र राम बेदिया, पाकुड़ के निरल केरकेट्टा, पलामू के राजेश लकड़ा व गुमला के जावेद इकबाल अंसारी शामिल हैं. वहीं फेल होनेवालों में सुमन कुमार, प्रभु उरांव, आनंद नायक और राज रोशन शामिल हैं.

Also Read: Ram Navami: राममय हुई राजधानी रांची, सड़कों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें